लोहारा थाना टी आई का अनोखा अंदाज मृत के कार्यक्रम के लिए दिए समान और पैसे ।
September 06, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ लोहारा
लोहारा थाना टी आई का अनोखा अंदाज मृत के कार्यक्रम के लिए दिए समान और पैसे ।
थाना लोहरा के टी आई अनिल शर्मा सर जी का एक और अनोखा पहल ग्राम जमुनिया के चरवाहा रमेश यादव उर्फ़ बुना का एकशिडेंट में मृत्यु हो गया था बुना यादव बहुत ही गरीब ह यह बात जब टी आई सर को पता लगा तो ओ स्वयं बुना के घर आके अपने तरफ़ से 50 किलो चावल 10 किलो दाल और 2100 रुपये उनके कार्य क्रम के लिये परदान। किये टी आई अनिल शर्मा सर की इस अनोखी पहल के लिये ग्राम Sarpnch इदरिश खान उप Sarpnch मनी राम ठाकुर राम वर्मा और ग्राम के सभी पंच और नागरिक टी आई सर का दिल से धन्यवाद करता है हम ऐसे टी आई सर को दिल से सलाम करते है जो गरीब लोगों का मजबूरी समझता है ऐसे हैं हमारे लोहारा टी आई साहब जमुनिया ग्राम पंचायत दिल से आभार किया ।