अधिकारियों और दबंगों से परेशान पीड़ित तामेश्वर सेन ने अपने मकान और दुकान गिरवी रखने को मजबूर घर मे लगया पोस्टर।
आर्थिक तंगी के कारण केश लड़ने के लिए घर और दुकान गिरवी रखने को मजबूर,
परिवार सहित आत्मदाह की मांगे अनुमति।
अधिकारियों और दबंगों से परेशान पीड़ित तामेश्वर सेन ने अपने मकान और दुकान गिरवी रखने को मजबूर घर मे लगया पोस्टर।
अधिकारी अपने लापरवाह कर्मचारियों को बचाने और मामले को दबाने में लगे हैं
मामला पंडरिया तहसील अंतर्गत आने वाला गांव सोमनापुर नया का है जहाँ पर अपने पट्टा युक्त पूर्वजी भूमि में मकान और दुकान निर्माण किया है जिसमे गांव के कुछ दबंगो के द्वारा अपना भूमि बता कर कई तरह के हतकंडे अपना कर भूमि को कब्जे में लेना चाहते हैं जिसकी शिकायत युवक द्वारा तहसील व जिले के सभी अधिकारियों से किया लेकिन बात न्याय नही मिला तो अंत मे तंग आकर अपने घर आर्थिक तंगी के चलते घर और दुकान गिरवी रखने को मजबूर घर के बाहर में पोस्टर बना दिया कि मकान गिरवीं रखना है जिसमे लिखा है कि राजस्व अधिकारी के मन मानी और दबंगो से परेशान गरीब परिवार देखा जाए तो अपने जमीन के लिए जद्दोजहद कर रहे इस परिवार को कब न्याय मिलेगा आखिर कब तक ऐसे लोग परेशान रहेंगे साथ मे परिवार की महिला आँगनबाड़ी कार्यकर्ता है जिसे भी धमकाया जाता है जिसे न्याय दिलाने जुझारू आँगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ भी मुख्यमंत्री को दिया आवेदन अब देखना है मामला को अधिकारी किस ढंग से सुलझाते है पीड़ित तामेश्वर सेन को आखिर कब मिलेगा न्याय घर ही एक मात्र सहारा है गरीब परिवार का ।