नगर पंचायत पांडातराई में बनेगा भव्य राधाकृष्ण प्रतिमा फिरोज खान
नगर पंचायत पांडातराई में बनेगा भव्य राधाकृष्ण प्रतिमा फिरोज खान
भारत माता चौक और बजरंगबली जी की भी होगी भव्य प्रतिमा स्थापित
शिव जी झांकी प्रतिमा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा हो चुकी है स्थापित
नगरपंचायत अध्यक्ष फिरोज खान अपने जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत पांडातराई के वार्ड 2 एवम 3 के निरीक्षण के साथ साथ वार्डवासियों से वार्ड की समस्याओं और जरूरतों की समीक्षा हेतु वार्ड 02 ,03 में उ जबपस्थित हुए जहाँ मूलभूत सुविधाओं सहित आवास से सम्बंधित विषयों पर वार्ड वाशियों द्वारा बात रखी गयी जिस पर अध्यक्ष फिरोज खान ने अविलंब ध्यानाकर्षित विषयों को संज्ञान में लेने का आश्वाशन दिया गया । साथ ही नयापारा के जनमानस की आस्था और इच्छा अनुरूप नयापारा के पावन यज्ञ स्थल में चबूतरा सह मूर्ति स्थापना जिसमे भगवान श्री राधा कृष्णा गौ माता समेत अलौकिक दृश्य में विराजमान झांकी हो कि स्थापना की जाय जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान त्वरित रूप से घोषणा किया कि उक्त मांग को मैं अपनी निधि से जल्द से जल्द अनुशंसित कर निर्माण कार्य पूर्ण करवाऊंगा, उक्त घोषणा से वार्ड 2 और कार्ड 03 के जनमानस में अत्यंत हर्ष व्याप्त हुआ तथा सभी ने अध्यक्ष द्वारा उनकी आस्था अनुरूप उनके मांग को स्वीकार कर घोषणा करने पर उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त झांकी का निर्माण अध्यक्ष फिरोज खान एवम एल्डरमेन लालजी चन्द्रवंशी की संयुक्त निधि से कराया जाना बताया गया।साथ ही अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि नगर पंचायत पांडातराई में बहुत जल्द माँ भारती की भव्य प्रतिमा के साथ भारत माता चौक का निर्माण,जिसकी लागत लगभग 14 लाख एवम चौपाटी स्थल पर बजरंबली की भव्य मूर्ति की भी स्थापना नगर के जनमानस के आस्था अनुरूप की जायेगी ।महात्मा गांधी जी की भी प्रतिमा फिरोज खान ने निर्माण कराया है फिरोज खान अध्यक्ष ने बताया कि नगर में सभी धर्म ,जाती और सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे से जिस तरह प्रेम,भाईचारे और सौहार्द की भावना से रहते हैं ये नगर की सोभा और गौरव की एक मिशाल है जिसे हमे निरंतर शांति पूर्ण तरीके बनाये रखते हुए सभी के सहयोग और आशीर्वाद से केवल विकास की दिशा में अग्रसर होते हुए आगे बढ़ना है।
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान लगातार सक्रिय कर रहे विकास कार्य
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान नगर में अब विकास पुरुष के रूप में जाने जा रहे है उनके छोटे से कार्यकाल में अनेक विकास कार्य हुए सभी धर्मो का सम्मान करते हुए नगर में उनके द्वारा शिव जी की भव्य प्रतिमा, महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और प्रस्तावित प्रतिमा में भव्य भारत माता को प्रतिमा, बजरंगबली जी की भव्य प्रतिमा ,राधाकृष्ण जी की भव्य प्रतिमा सहित गार्डन निर्माण चबूतरा निर्माण पेयजल व्यवस्था नाली ,सड़क अस्पताल ,स्कूल, प्रकाश व्यवस्था नाली की साफ सफाई से लेकर आमजनो को राहत देते हुए त्वरित राशन कार्ड समस्या आवास संबंधित एवम नगर वासियों के विकास के लिए हर संभव फिरोज खान तत्पर है इस तरह देखा जाए तो फिरोज खान ने नगर वासियों को अनेकों विकास कार्य के जरिए उन्हें लाभावंतित कर रहे है।
नगर पंचायत में सौहाद्र एकता ,भाईचारे के साथ रहते है नगर वासी
फिरोज खान ने बताया कि नगर पंचायत पांडातराई में सभी सर्वधर्म समभाव से मिलकर पर्व मनाते है और शांति, सौहार्द साथ साथ रहते है सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते है ये परंपरा वर्षो से स्थापित है कुछ गिनती के असामाजिक तत्व हर जगह रहते है हमें उनके बहकावे में न आकर आपस में को एकता है उसे बनाए रखना है निश्चित ही भारत की पहचान एकता है यहां सभी धर्म भाषा का सम्मान किया जाता है पूरे विश्व में भारत की एकता का मिसाल नही ।और निश्चित ही इसी एकता भाईचारे की वजह से हम सब विकास की ओर अग्रसर है आप सब विकास बेहतर शिक्षा और अन्य जरूरी सुविधा के लिए हमे साथ देते रहे जिससे नगर को और विकास की ओर अग्रसर किया जा सके उन्होंने नगर पंचायत के नागरिकों की तारीफ की साथ ही नगर पंचायत के पार्षदगण की तारीफ करते हुए कहा की सभी के सहयोग से यह विकास कार्य हो रहा है आगे भी सभी सहयोग बनाए रखे हम निश्चित ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माननीय मंत्री महोदय अकबर जी विधायक ममता चंद्रकार जी के नेतृव में आगे भी विकास कार्य लगातार कराया जाएगा। इस मौके पर लालजी चंद्रवंशी, सुशील साहू,मोहित चंद्रवंशी, आशीष दास, देवेंद्र डाहीरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम मार्को, जलेश चंद्रवंशी उपस्थित थे।