लीलादादर के बैगा आदिवासी लोग ने रास्ता को साफ किये
October 29, 2021
लीलादादर के बैगा आदिवासी लोग ने बनाया रास्ता
बोड़ला अंतर्गत ग्राम लीलादादर के लोगो ने आने जाने में दिक्कत होने से परेशान होकर नीरा नदी से अपने गांव तक 2 किलोमीटर घाटी को रास्ता को साफ किया गया जिसमें गांव के लोग अपना श्रम दान दिया अपने आने जाने का रास्ता को सही किया अब आने जाने में परेशानी नही होगी