HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा में पथराव ,लाठीचार्ज कर्फ्यू लगा ,गाड़ियों में हुई आगजनी तोड़फोड़

 कवर्धा में पथराव ,लाठीचार्ज कर्फ्यू लगा ,गाड़ियों में हुई आगजनी तोड़फोड़



झंडे विवाद बढ़ता हुआ शांति की अपील रहा बेअसर


भीड़ ने किया घर ,दुकान गाड़ियों में तोड़फोड़ 


पुलिस ने कार्यवाही में किया देरी पुलिस पर उठ रहे सवाल


धारा 144 और कर्फ्यू का  पुलिस नही करवा पा रही पालन


कवर्धा


रविवार को दो समुदायों के बीच में उपजी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा  आज विश्व हिन्दू परिषद के तरफ से बंद का आव्हान एवम नेशनल हाइवे को जाम किया गया था जिसमे धीरे धीरे कवर्धा शहर में हजारों की भीड़ एकत्रित  हो गई जो धीरे धीरे पुरे शहर में फैल गई इससे पहले की पुलिस प्रशासन कुछ कर पाती दूसरे समुदाय के गाड़ी मकान दुकान समान में तोड़फोड़ किया गया पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा काफी मशक्कत करनी तब जाके स्थिति फिलहाल संभली हुई है कही  कही अब भी स्थिति तनावपूर्ण है पुलिस   प्रशासन लगातार अपील कर रही है राजनीतिक संघटन अपील कर रहे लेकिन अपील काम नही आ रही है पूरे कवर्धा जिले में में बंद का असर रहा सभी जगह पुलिस प्रशासन का पहरा रहा उसके बावजूद पुलिस भीड़ को नहीं रोक पाई जिससे काफी मात्रा में करोड़ों का नुकसान हुआ है एक समुदाय वर्ग अब भी काफी दहशत में है अब आगे देखना ये है की पुलिस प्रशासन स्थिति को कब तक सामान्य कर पाती है फिलहाल स्थिति पहले से बेहतर है स्थिति को संभालने पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट रहे है।कवर्धा जिले में पुलिस के प्रयास काम नही आ पा रहा है झंडे के नाम से उपजे दो समुदायों का विवाद आखिर थमने का नाम नहीं ले पा रहा है 

सभी बुद्धजीवियों ने पुनः अपील किया है की कवर्धा धर्मनगरी जो की शांति एकता के नाम से जाना जाता है आप सभी शासन का सहयोग करे और शांति बनाए रखे ।

Post a Comment