कवर्धा ब्रेकिंग अभी तक झंडे विवाद के दूसरे आरोपी पकड़े नही गए ।
अभी तक झंडे विवाद के आरोपी अभी तक पकड़े नही गए
कवर्धा दंगे में बीते दिनों हुए दंगे के आरोपी दुर्गेश देवांगन और उसके साथी जिन्होंने हरे झंडे को लात मारी और जलाया उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई , पुलिस अधीक्षक से बात करने पर बताया गया कि उनकी खोज बिन जारी है जैसे ही पता चलता है उनको गिरफ्तार किया जाएगा वही मुस्लिम युवाओ की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि हिन्दू परिषद के युवा अभी भी फरार है और उनकी गिरफ्तारी नही हुई है जिसके कारण मुस्लिम बच्चो के परिवार काफी खफा है कि सिर्फ मुस्लिमो को टारगेट किया जाता है और राजनीति के फायदे में हमेशा मुस्लिमो का इस्तेमाल किया जाता है, मुस्लिमो के उपर FIR दर्ज कर उनकी जिंदगी खराब करने का धंधा बना लिया गया है, साथ ही कवर्धा में पुलिस प्रशासन द्वारा चोकसी बढ़ा दी गई हैं आरोपी जहा दिखेंगे वहां गिरफ्तार किये जायेंगे। लेकिन अभी तक दुर्गेश देवांगन और उसके सभी साथी जिन्होंने कई मुसलमानों की दुकानो में घुस के मार पीट किया उनको पुलिस अभी तक नही पकड़ पाये जिसमे पुलिस पर ही कई सवाल पैदा करता है ।