HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सहा. तकनीक सहायक रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग। ग्रामीणों में आक्रोश। देखें पूरी रिपोर्ट

 कवर्धा। जनपद पंचातय कवर्धा  के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डबराभाट के  सहा. तकनीक सहायक  रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग। ग्रामीणों में आक्रोश। देखें पूरी रिपोर्ट 



कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के डबराभाट  के ग्रामीणों ने रश्मि शुक्ला सहा.तकनीक सहायक को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण भरी संख्या में  कलेक्ट्रेट पहुंचे।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की  मनरेगा के सभी कार्यो जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नया कार्य स्वीकृत एवं मूल्यांकन के लिए ग्रामीण लोगो से 5000 से 10000 तक कि मांग करती है, जब तक पैसे न दो तब तक नया कार्य भूमि सुधार ,पशु शेड,रिचार्ज किट डबरी निर्माण आदि अनेक स्वीकृत एवं मूल्यांकन नही करती है। जो व्यक्ति पैसा देता है उसी बस का कार्य करती है । ग्राम पंचायत डबरा भाट के रोजगार सहायक तुलसी साहू ,सरपंच भगवती धुर्वे सचिव अशोक नाथ योगी उपसरपंच अंजुल केशकर के साथ मिलकर सहायक तकनीकी सहायक रश्मि शुक्ला के द्वारा ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के तहत बहुत सारे फर्जी कार्य किया गया है ।नरेगा के तहत फर्जी कार्य कर शासन को चुना लगाया गया है, और छोटे छोटे कार्यो  के लिए लोगो से  पैसों की मांग किया जाता है ,जिससे परेशान होकर सभी ग्रामीण लोगो ने कलेक्टर को मंत्री मो. अकबर के नाम सौप ज्ञापन जिसमे सीधे उनको हटाने की मांग किया गया है ऐसे कर्मचारियों को संरक्षण कहा से मिलता है जिसके चलते ऐसे पैसों की मांग करते हैं।ग्रामीण के यह भी आरोप लगाए की, कोई भी काम को बिना पैसे की नही करती है,पैसा  नही देने पर काम को लटका देती है, जो पैसा देते हैं उसी का काम होता हैं ,आपको बता दे कि रश्मि शुक्ला 

एक सहा तकनीक सहायक है जो नरेगा के कार्यो  की समीक्षा कर आगे भेजती है उसी से काम आगे होता है जिसमे अधिकारी फिर काम को करते हैं।  कही न कही अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होगा तभी कर्मचारी ऐसे बे खौफ पैसे की मांग करते हैं लोगो को परेशान कर के रखने वाले रश्मि शुक्ला को जल्द से जल्द हटाने की मांग रखे हैं।

Post a Comment