HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*राजपूत क्षत्रिय चौहान (समाज )महासभा जिला कबीरधाम का बैठक संपन्न*

 *राजपूत क्षत्रिय चौहान (समाज )महासभा जिला कबीरधाम का बैठक संपन्न*



 *आज राजपूत क्षत्रिय चौहान महासभा  का बैठक जलेश्वर महादेव धाम डोंगरिया कला सामाजिक भवन  मे हुआ जिसमें कवर्धा पंडरिया राज के समस्त सामाजिक बंधुओ एवं युवाओं बहुत अधिक संख्या मे उपस्थित थे जिससे सामजिक चर्चा हुए जिसमे सामजिक बंधुओ को क्षत्रिय धर्म का पालन करना तथा नशा मुक्ति, शिक्षा स्वरोजगार पर जोर तथा सामाजिक असहाय निर्धन लोगों का सहयोग करना एवं तथा राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज को उच्च स्तर पर ले जाने की सभी लोगो ने संकल्प लिया है जिसमें  समाज द्वारा ठाकुर कैलाश सिंह को समाज की ओर से सम्मानित किया गया  तथा राजपूत क्षत्रिय चौहान कबीरधाम जिला के समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील एवं निवेदन किया गया है कि समाज द्वारा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जनगणना वर्ष 2021-2022 का होने जा रहा जिसमें समस्त सामजिक बंधुओं से निवेदन किया है अपने परिवार का जनगणना कराने में समाज को सहयोग प्रदान करने की अपील कि है आज के बैठक में उपस्थित अध्यक्ष ठा. बद्री सिंह, युवाअध्यक्ष एवं सहसचिव ठा. अनिल सिंह, उपाध्यक्ष  होरीसिंह कैलाश सिंह , सचिव संजय सिंह, छोटू सिंह, कवल सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, गजानन सिंह, ज्ञान सिंह, राम सिंह, निरंजन सिंह, पंचू सिंह, शेखर सिंह, आकाशसिंह,अमित सिंह, हनुमान सिंह, दीपक, शंकर सिंह, रविंद्र सिंह,  समस्त पदाधिकारी गण एवं समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित थे*

Post a Comment