किसानों ने बोनस का पैसा समय पर न आने से किया हाइवे में चक्का जाम
November 03, 2021
महासमुंद ब्रेकिंग
महासमुंद ब्रेकिंग
किसानों ने बोनस का पैसा समय पर न आने से किया हाइवे में चक्का जाम
महासमुंद जिला के झलप क्षेत्र में किसानों ने बोनस राशि समय पर नही मिलने से परेशान होकर हाइवे को जाम किया घंटो तक किया विरोध जय जवान जय किसान का नारा भी लगाए आपको बता दे कि किसान ही ऐसे है जो अन्न उगता है ऐसे लोगो को समय पर बोनस न मिलना बहुत ही गलत है किसान अपने हक के लिए रोड में उतरे और हाइवे को जाम कर जम कर विरोध किया ।