*पत्रकार जलेश ध्रुवे ने अघनू नाम के 65साल के बूर्जूग का किया मदद*
पत्रकार जलेश ध्रुवे ने अघनू नाम के 65साल के बूर्जूग का किया मदद
*कबीरधाम बोड़ला पत्रकार जलेश ध्रुवे ने 65 साल के बूर्जूग अघनू नाम के बोड़ला के भंडार निवासी का मदद किया,यह बता दे अघनू अपने काम से जड़ी,बूटी खोजने दलदली के जंगल साईड़ गया था ,व आज शाम को घूमते,घूमते कामाड़बरी पहुँचे,और शाम ढल गया था,इसी बीच बोड़ला संवाददाता जलेश ध्रुवे,के पूछने के बाद पता चला बोड़ला भंडार निवासी है,पत्रकार जलेश ध्रुवे व मानस ध्रुवे, ने 65 साल के बूर्जूग को देखकर मदद करने का मन बनाया,और अपने मोटर सायकल में छोड़ने निकल गये,क्योंकि फिलहाल मेंं बहुत ठंड लग रहा है,ताकि बूर्जूग अपना घर पहुँच सके और खडौदा खुर्द में बूर्जूग को भजिया के नाश्ता भी कराया क्योंकि उसको भूख लगा था,उसके बाद घर पहुँचने पर पता चला उसका लड़का रामसिंह दो दिनों से अपने पिता जी को खोजने की कोशिश कर रहा है,वही रामसिंह बोड़ला भंडार निवासी ने मदद करने वाले पत्रकार जलेश ध्रुवे,व मानस ध्रुवे सामाजिक कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया है*