HEADLINE
Dark Mode
Large text article

चिल्फ़ी घाटी। पत्रकार विवेक चौबे से परेशान सरपंच ने किया केबिनेट मंत्री से शिकायत।

 चिल्फ़ी घाटी। पत्रकार विवेक चौबे  से परेशान सरपंच ने किया केबिनेट मंत्री से शिकायत। 



बोड़ला। पता दे कि ग्राम पंचायत बोक्करखार सरपंच अमित यादव का कहना है कि पत्रकार द्वारा अवैध वसूली एवं धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं। सरपंच का ये भी कहना है कि पत्रकार विवेक चौबे द्वारा मुझे व आसपास के वनांचल क्षेत्रों के सरपंच व सेल्समेन को धमकी चमकी देकर अवैध वसूली कर प्रताणित किया जा रहा है जिससे आसपास के सरपंच व सेल्समेन परेशान है । पत्रककार विवेक चौबे द्वारा 1 माह पहले रात में मेरे घर में शराब पीकर गया था और बोला कि मुझे 10000 रू . दो नहीं तो मै आपको कोर्ट में घसीदूंगा कहकर धमकी देकर गया है । अमित यादव सरपंच का मानना है कि उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई जिनका जवाब मेरे द्वारा उनको दे दिया गया है उसके बाद भी बार बार उनके द्वारा सूचना का अधिकार लगाया जा रहा है , जिससे मै प्रताणित हो रहा हूं जिसको लेकर अमित यादव सरपंच बोक्कर खार केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से शिकायत किया है।

Post a Comment