HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा में कोचिंग क्लास जाने वाली बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वाले दो लड़कों के ऊपर हुई कार्यवाही।

 कवर्धा में कोचिंग क्लास जाने वाली बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वाले दो लड़कों के ऊपर हुई कार्यवाही।



कवर्धा जिला कबीरधाम में कोचिग क्लास जानें वाली बच्चियों से गलत व आपराधिक व्यवहार करने वाले दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आप को बता दें कि कवर्धा के एकता चौक के पास लॉज में रहने वाले दो युवक द्वारा कोचिग क्लास जाने वाली बच्चियों से दुर्व्यवहार किया गया उनसे गंदे गंदे इशारे किये गए जिसकी सूचना पुलिस कोतवाली में दर्ज कराने के पश्चात पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अधिकारी से बात करने पर बताया गया कि दोनों अपराधी लड़को के द्वारा कोचिंग पड़ने वाली बच्चियों से आपराधिक व्यवहार किया गया जिसके पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर पूछ - ताछ की जा रही है वहीं मुस्लिम समाज के अध्यक्ष से बात करने पर बताया गया कि अपराधीयो के  उपर सख्त कार्यवाही की जाए और वे कहां से आये है और किसके कहने पर आये है इसका भी पता लगाया जाए, आप को बतादें की कोचिंग जानें वाली दो मुस्लिम समाज की बच्चियां थी जिनसे इन लड़को द्वारा गलत व्यवहार किया गया ये बच्चियां आपनें परिवार की बदनामी के चलते इसकी शिकायत नहीं कि वहीं ये दोनों लड़के अपने हरकतों से बाज नहीं आये और अपनी हरकते चालू रखते हुए दूसरी लड़कियों से भी गलत व्यवहार किया जो कि मुस्लिम समाज की बच्चीयों की सहेलिया थी उन्होंने ने अपने परिवार वालो को इसकी सूचना दी इसके पश्चात सभी बच्चीयों नें अपने परिवार वालो की सहायता से पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को देखते हुए तुरंत कार्यवाही की गई और दोनों लड़को को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment