HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिला अस्पताल में नही है सुविधा मंत्री मो.अकबर जिला अस्पताल में बेहतर सुविधा के लिए डॉक्टर तो लाये मगर एक रेडियोलॉजिस्ट नही लाये

 जिला अस्पताल में नही है सुविधा मंत्री मो.अकबर  जिला अस्पताल में बेहतर सुविधा  के  लिए डॉक्टर तो लाये मगर एक रेडियोलॉजिस्ट नही लाये 





जी हा पूरा मामला कवर्धा जिला अस्पताल की है जहाँ पर गर्भवती महिलाये सोनोग्राफी के लिए आते हैं लेकिन ले देके 3 दिन ही सोनोग्राफी होता है वो भी मेडम का कही बाहर डियूटी है जिसके चलते कवर्धा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए सभी को परेशानी हो रही है मंत्री महोदय तो जिला अस्पताल को बेहतर करने के लिए महंगे -महंगे डॉक्टर तो लाये लेकिन एक सोनोग्राफी करने वाले रेडियोलॉजिस्ट नही लाये जिसके चलते लोगों की परेशानी बड़ी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर बताया कि कई बार मीटिंग में रेडियोलॉजिस्ट का मांग किया हु लेकिन अभी तक नही आया है जैसा चल रहा है वैसे चलने देते हैं ऐसा अधिकारी का कहना है तो ऐसे में गरीब लोगों का क्या होगा जिनके पास  

प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने के  लिए  पैसे नही है वह जाने पर लगभग 2000 लग जाता है लेकिन जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं है लेकिन एक रेडियोलॉजिस्ट नही है जिसके चलते लोगों को परेशानी ज्यादा हो रहा है



एडिटर एंड चीफ -- फ़िरोज़ खान 



Post a Comment