HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा। कुकरापानी पंचायत सचिव के संदिग्ध मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच कराने पंचायत सचिव संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

 कवर्धा। कुकरापानी पंचायत सचिव के संदिग्ध मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच कराने पंचायत सचिव संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन। 



 कवर्धा विषय महोदय , उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि जनपद पंचायत बोडला जिला कबीरधाम के ग्राम पंचायत कुकरापानी में पदस्थ पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी की दिनांक 23.12.2021 को संदिग्ध मौत हो गई है इस संबंध में जिला सचिव संघ कवर्धा ने सड़क दुर्घटना नहीं साजिश की तहत हत्या है बताते हुए न्यायिक जाँच की मांग की है । क्योंकि पंचायत सचिव वैजनाथ चन्द्रवंशी विगत कुछ दिनों से परेशान थे , ग्राम कुकरापानी के पंचायत सरपंच , पंच व पूर्व सरपंच , उपसरपंच द्वारा सचिव से 30000 / - रू की माग कर रहे थे । पूर्व में भी दीपावली के समय दबाव बनाकर 70,000 / - रु . सचिव से पंचायत पदाधिकारियों ने मांग लिया था । उस क्षेत्र में मेला होने के नाम पर रु 70000 / - रू . देने का दबाव बना रहा था एवं दिनांक 2312.2021 को उपसरपंच के घर में 10.00 बजे रात्रि को समझौता के नाम पर बैठक रखा गया था । जिसमें पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी उपस्थित थे एवं पंचायत पदाधिकरियों से रात्रि 10:00 बजे उनके दोस्त चन्द्रशेखर जायसवाल पंचायत सचिव से भी रात्रि 10: 00 बजे मोबाईल से बात कराया गया । इससे पहले उनके द्वारा घर में भी बताया गया कि आज ग्राम पंचायत में रुक रहा हूँ कहा , परन्तु समझोता बैठक के बाद आपसी विवादित होने के कारण वह रात को ही वहां से निकल गया । जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त सचिव से अवैध ( नियम ) वसूली हेतु दबाव बनाया गया . उसके बाद यह हादसा हुआ पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत मामले की न्यायिक जाँच के संबंध मे स्थल निरीक्षण करने पर बैजनाथ चन्द्रवंशी की मृत्यु हुआ है , वहां बैजनाथ चन्द्रवंशी की शव अलग एवं मोटर साइकिल अलग था । मोटर साइकिल में कहीं भी खरोच नहीं आना , खून भी बिखरा हुआ था जो संदेहास्पद हैं उक्त घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है समस्त पंचायत सचिव संघ कबीरधाम।





MD. Firoz khan   8085048902. 

Editor and chief 

Post a Comment