HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा में VHP ने निकाली बाइक रैली प्रशासन से नही मिली थी अनुमति l जिला प्रशासन बनी रही मुख दर्शक ।

 Big Breaking News -

 कवर्धा  में VHP ने निकाली बाइक रैली प्रशासन से नही मिली थी अनुमति lजिला  प्रशासन बनी रही मुख दर्शक ।




कवर्धा जिला कबीरधाम में VHP के द्वारा आज 01-12-2021 को दोपहर 3.00 बजे बाइक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे,

आप को बताते चले कि बाइक रैली की अनुमति VHP जिलाध्यक्ष - नंदलाल चन्द्राकर द्वारा जिला प्रशासन से मांगी गई थी लेकिन जिले की सुरक्षा के कारण जिला प्रशासन के द्वारा बाइक रैली की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके पश्चात आज 01-12-2021 को  विहिप जिलाध्यक्ष के  द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया प्रशासन बना रहा मुख दर्शक ।

Post a Comment