धान खरीदी केंद्रों में 1 बोरी में तो लाना है 40 किलो 500 ग्राम धान लेकिन 700 ग्राम तक ले रहे हैं ज्यादा
धान खरीदी केंद्रों में 1 बोरी में तो लाना है 40 किलो 500 ग्राम धान लेकिन 700 ग्राम तक ले रहे हैं ज्यादा
ब्लॉक मुख्यालय सहसपुर लोहारा के अंतर्गत धान खरीदी सुरूजपुरा जंगल में किसान 2500 प्रति क्विंटल धान की कीमत होने से खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनसे धान उपार्जन केंद्र में सूखती के नाम से अधिक धान ले रहे हैं प्रति बोरी में किसानों से 500 ग्राम से लेकर 2 किलो अतिरिक्त धान लिया जा रहा है मामले में प्रशासन स्तर पर कार्यवाही नहीं किए जाने से किसान उपावर्जन केंद्रों में ठगी का शिकार हो रहे हैं धान खरीदी केंद्र धान के अधिक तौल का मामला प्रकाश में आया है किसानों द्वारा हंगामा करने पर मौके पर नोडल अधिकारी को पहुंचना पड़ा जांच के दौरान गड़बड़ी भी पाई गई लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की धान के तौल में गड़बड़ी पर गुरुवार को नंदिनी की टीम ने लोहारा ब्लॉक के सुरूजपूरा जंगल के धान खरीदी केंद्र सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों का अवलोकन किया गया सूरजपुरा जंगल धान खरीदी केंद्र के शिकायत के बाद जाँच में आये नोडल अधिकारी के द्वारा जो पूर्व में 10 दिन पहले समिति प्रबंधक सुरेन्द सिन्हा के पिता द्वारा प्रत्येक बारदाने में 4 से 5 कटोरा धान निकाला जाता है वह सत्य साबित हुवा नोडल अधिकारी मिश्रा जी के द्वारा समिति प्रबंधक पर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया।