HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पुलिस विभाग में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित - 117 पुलिसकर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

कवर्धा छत्तीसगढ़ 


पुलिस विभाग में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

- 117 पुलिसकर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।




कवर्धा। जिले के पुलिस लाईन जोराताल जिला कबीरधाम में 05 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल सिंह उमेद के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा पुलिस विभाग में एक दिवसीय विशेष आयुष्मान कार्ड सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

एक दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम के टीम तथा आयुष्मान मित्रों द्वारा डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में योजना के बारे में विस्तारपूर्वक समस्त पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को जानकाराी प्रदान किया गया।

सर्वप्रथम पुलिस विभाग के कर्मचारियों का भी बडी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाया गया आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी चाहा गया। जिसमें जांच शिविर में मौजूद आयुष्मान मित्रों के द्वारा हितग्राहियों का 117 आयुष्मान कार्ड बनाकर योजना से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया।  कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक लाल सिंह उमेंद के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्रधान संपादक - फिरोज खान 

Post a Comment