HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*नवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन*

 *बड़ी खबर*



 *नवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन*

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡



*कबीरधाम बोड़ला खण्ड़ के पचराही में निरंतर आये दिनों सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के नाम  नवयुवा क्रांति संघ के युवाओं ने ज्ञापन सौंपा,संगठन के सचिव आत्माराम मेरावी ने कहा है,  पचराही के पुल के पास एक खतरनाक मोड़ व खड़ौदा खुर्द एवं सिंघारी के मध्य जो नाला पुल हैं उसमें  बैरिकेट्स (सड़क सुरक्षा) लगवाने के लिए संगठन के माध्यम से आवेदन जसौपा है जिससे आने वाले समय में दुघटना को रोका जा सके व आम जनता की सुरक्षा हो । इस दौराननवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के अध्यक्ष - मानसिंह मेरावी, उपाध्यक्ष - मुकेश धुर्वे , सचिव  - आत्मा राम एवं सदस्य - रोशन मेरावी , ओम धुर्वे, मुखी मरकाम , सुखी राम मेरावी , हरिराम सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग सामिल रहे*

Post a Comment