मरार पटेल समाज ने दिया आंदोलन की चेतावनी , पसरा शुल्क को लेकर हुआ विवाद
मरार पटेल समाज ने दिया आंदोलन की चेतावनी , पसरा शुल्क को लेकर हुआ विवाद
0 सहसपुर लोहारा थाना के रणवीरपुर पंचायत का मामला
कवर्धा -सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रणवीरपुर के सरपंच पुत्र द्वारा सब्जी बाजार में पसरा शुल्क वसूली को लेकर सब्जी विक्रेता गुहा राम पटेल के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कड़ी कार्यवाही के लिए पटेल मरार समाज (युवा प्रकोष्ठ) अध्यक्ष परदेशी राम पटेल पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को लिखित आवेदन दिया है साथ हि जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी , मुख्यमंत्री , कवर्धा विधायक को प्रतिलिपि भी दिए जाने का उल्लेख आवेदन में किए हैं ।
पसरा शुल्क माफ फिर भी वसूली
प्रदेशाध्यक्ष परदेशी पटेल ने अपने आवेदन में लिखा है कि गुहा राम पटेल ग्राम रणवीरपुर थाना सहसपुर लौहारा को मंगलवार के दिन साप्ताहिक बाजर में सब्जी बेचने के लिए गया था जिसे सरपँच पुत्र के द्वारा बाजार में खुलेआम जबर्दस्ती पसरा शुल्क वसूली के नाम पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है । जो मरार पटेल समाज के लिए नुकसानदायक है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पसरा शुल्क पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है बावजूद जबर्दस्ती वसूली का आरोप लगाया है ।
पंचायतीराज अधिनियम का उल्लंघन
परदेशी राम पटेल ने महिला सरपंच के पुत्र पर नियम कानूनों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखे हैं कि सरपंच पुत्र के द्वारा पंचायतीराज अधिनियम1993 के धाराओं को ताक में रखकर , बिना ठेका लिए दादागिरी करते हुए आसपास से बाजार में पसरा लगाने वाले गरीब तबके के लोगो को भय दिखाकर जबर्दस्ती वसूली करता है का भी आरोप लगाया है ।
पुलिस थाना में मामला दर्ज लेकिन समाज असंतुष्ट
सहसपुर लोहारा थाना में गुहाराम पटेल के रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है जिसमे अपराध क्रमांक 22/2022 , धारा 494, 232,506 आरोपी आकाश वैष्णव उम्र 22 वर्ष के ऊपर मामला कायम किया सहसपुर लौहारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया हैं जिससे समाज के लोग संतुष्ट नही है । प्रदेशाध्यक्ष परदेशी राम पटेल ने अपने आवेदन में लिखे हैं कि सरपँच पुत्र निडर है और गुहाराम पटेल अपने जान में खतरा को भयभीत है । शिकायती पत्र में उच्चाधिकारियों से सरपंच पुत्र को तीन दिवस के भीतर गिरफ्तार करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है यदि कोई कठोर कार्यवाही नही हुई तो मरार पटेल समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी का भी स्पष्ट उल्लेख किया है ।
इनसे भी की कार्यवाही की मांग
प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परदेशी पटेल ने दोषी सरपँच पुत्र के ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ शासन रायपुर , विधायक कवर्धा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , कबीरधाम को भी शिकायती पत्र देने की प्रतिलिपि अपने आवेदन में दिए हैं । अब देखना यह है कि सीधे ,सरल ,सहज माने जाने वाले पटेल समाज के ऊपर हुए मारपीट के घटना पर समाज को उचित न्याय मिलता है या मामला रफा दफा कर आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो जाएगा ।