संकुल स्तरीय नवाँ जतन 2.0 प्रशिक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
चार दिवसीय नवाँ जतन 2.0 उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
संकुल स्तरीय नवाँ जतन 2.0 प्रशिक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
*सहसपुर लोहारा*- विकासखंड सहसपुर लोहारा के अंतर्गत संकुल केन्द्र रणवीरपुर,बिरेंद्रनगर, एवं नवागांव खुर्द के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के लगभग 60 शिक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक 23.2.2022 से 26.2.2022 तक दो चरणों में हाईस्कूल नवागांव खुर्द में सम्पन्न हुआ।
नवाँ जतन प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल समन्यक खोमलाल रात्रे, शिवकुमार रावटे, परमानन्द साहू के मार्गदर्शन में पीएलसी शेख कलीम मो. एवं सुनेत तुरकाने द्वारा किया गया।
मास्टर ट्रेनर शेख कलीम और परमानंद साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 महीनों तक स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के स्तर में काफी गिरावट आयी है। लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा नवाँ जतन कार्यक्रम शुभारंभ होने के बाद कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के बच्चों में वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुये लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको को उपचारात्मक शिक्षण नवाँ जतन 2.0 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनर्स ने आगे बताया कि वर्तमान में अध्ययनरत बच्चों को उनके कक्षा स्तर तक पहुंचाने एवं उपचारात्मक शिक्षण के आयामों पर कार्य करने नवाँ जतन के सशक्त 6 तरीके विद्यालय में अपनाने से 100 प्रतिशत बच्चों को दक्षता प्राप्त करने प्रशिक्षण आवश्यक है। बच्चों को सीखने के लिये प्रेरित करें, स्वयं से और अधिक सीखने के लिए चुनोती दें, विषय मित्र बनाएं, बच्चों के जिज्ञासु रवैया का सम्मान करें, सीखने में टेक्नोलोजी का उपयोग करें, सेल्फी विथ सक्सेस का सार्थक उपयोग कर सीखने की गति को बढ़ाते रहे। वीडियो पर फीडबैक व उदाहरण समूह कार्य के विद्यालय में नवाँ जतन की विधि का निष्पादन कर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने प्रशिक्षण में शिक्षक संकल्पित हुये। प्रशिक्षण में संकुल समन्वयक श्री खोमलाल रात्रे, श्री शिवकुमार रावटे, श्री परमानंद साहू एवम पीएलसी मास्टर ट्रेनर्स श्री शेख कलीम मोहम्मद एवं सुनेत तुरकाने सर का सराहनीय योगदान रहा।