बावनकेरा में मनाया जाएगा 64 वां उर्स पाक हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद ज़ाकिर शाह कादरी का और इज्तिमाई निकाह भी रखा गया है।
February 10, 2022
जिला महासमुंद ब्रेकिंग
बावनकेरा में मनाया जाएगा 64 वां उर्स पाक हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद ज़ाकिर शाह कादरी का और इज्तिमाई निकाह भी रखा गया है।
जी हा 64 वां उर्स की तैयारी जोरों पर है जिसमे 21 व 22 फरवरी को उर्स मानना है जिसकी तैयारी मुस्लिम जमात एवं उर्स कमेटी बावनकेरा जिला महासमुंद के द्वारा किया जा रहा है जिसमे कोविड 19 के मद्देनजर इंतेजाम किया गया है जिसमे मास्क अनिवार्य है जिसमे पहला दिन लंगर और तकरीर का प्रोग्राम रखा गया है और दूसरा दिन चादर पोशी का प्रोग्राम रखा गया है इसी में 21 फरवरी को मुस्लिम जमात के तरफ से इज्तिमाई निकाह का प्रोग्राम भी है जो बहुत अच्छी पहल है ।