कई योजनाओं को लेकर अफसरों ने ली बैठक
February 11, 2022
कई योजनाओं को लेकर अफसरों ने ली बैठक
*गंडई/छुईखदान:-* राजनादगांव जिला अन्तर्गत छुईखदान ब्लॉक में कल दिनांक10फ़रवरी दिन गुरुवार को अधिकारी(राजस्व), सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति व समस्त नोडल अधिकारी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा गोधन न्याय योजना, पैरादान,आजीविका संवर्धन की गतिविधियां और गोठान के संचालन पर विस्तार से चर्चा व सह समीक्षा बैठक लिया गया।