HEADLINE
Dark Mode
Large text article

🔸 चौकी चारभाठा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही,

Firoz khan 

           

चौकी चारभाठा पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही,

*एक आरोपी के विरूद्ध 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही* 


 *आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2160/-रूपये  एवं नगदी 480/-रूपये को जप्त किया गया,* 

अपराध मुक्त करने व गांव-गांव में हो रही शराब खोरी की वजह से बढ रहे महिला संबंधी अपराध व आज के युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में होते जा रहे है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा बढ रहे अपराध व शराब खोरी को जड से उखाड फेंकने के लिए वचन बद्ध कबीरधाम जिला पुलिस इसी कडी में आज दिनांक 25/02/2022 को जिले के *पुलिस कप्तान श्री डॉ. लाल उमेद सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर के दिशा-निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी , निरीक्षक श्री कपिल देव चंद्रा थाना प्रभारी थाना कवर्धा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप  के कुशल नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस द्वारा* विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया । *आरोपी कैलाश पिता गुनागर गौड़  उम्र 25 वर्ष साकिन बंदोरा* चौकी बाजार चारभाठा जिला कबीरधाम को अवैध शराब आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2160/-रूपये एवं नगदी 480/-रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध "धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट" के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

 *इस कार्यवाही में सउनि रामभजन सिन्हा, आरक्षक गीता श्रीवास, तीरथ साहू का सराहनीय योगदान रहा।*

Post a Comment