HEADLINE
Dark Mode
Large text article

ग्राम दुल्लापुर के कोटवार को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 ग्राम दुल्लापुर के कोटवार को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



गंडई/पंडरिया : ग्राम दुल्लापुर के कोटवार की बर्खास्तगी के लिए ग्रामवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासियों ने कोटवार को हटाए जाने की विचारणार्थ प्रकरण पर जल्द कार्यवाही को लेकर निवेदन प्रस्तुत किया है। पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा दयादास कोटवार को बर्खास्त किए जाने संबंधी आवेदन पत्र दिए थे जिसमें समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और प्रकरण नायब तहसीलदार के न्यायालय में आदेशार्थ रखा गया है।



ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रकरण के विचारण के दौरान स्पष्ट हो गया है कि कोटवार के द्वारा ग्राम दुल्लापुर में सही तरीके से कार्य नहीं किया जाता है। वह अपनी मनमानी करता है और ग्रामवासियों को धमकाता है कि मेरा तहसीलदार एसडीएम, कलेक्टर तथा बड़े बड़े लोगो से जान पहचान है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कोटवार द्वारा ग्राम में मुनियादी भी नहीं करता है, कोटवार के पक्ष में ग्राम का एक भी व्यक्ति नहीं है इसलिए अनावेदक कोटवार दया दास को बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा ग्राम पंचायत दुल्लापुर के लिए एक अलग से कोटवार की नियुक्ति की जानी चाहिए।

Post a Comment