HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मुंगेली शहर अध्यक्ष शेख शकूर (काकू खान ) ने CM और राहुल गांधी का किया आभार

 मुंगेली शहर अध्यक्ष शेख शकूर (काकू खान ) ने CM और राहुल गांधी का किया आभार 




मुंगेली ब्रेकिंग 


पूरे जिले में लगभग सभी भूमि हीन किसानो के खाते में 2000 रुपये आज डाला गया जिसमें भूमि हीन किसानों को पैसा मिलने से वो पैसा जरूरत में काम आएगा जिसके लिए सभी भूमिहीन किसान के तरफ से शेख शकूर मुंगेली शहर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और राहुल ग़ांधी का आभार वयक्त किया जिसमें उन्होंने बताया कि जिसकी  जमीन था उनके खाते में 2000 तो आता था लेकिन इस बार जिनकी जमीन नही है उनके खाते में 2000 आने से गरीब परिवार में खुशी की लहर है जिससे पूरे मुंगेली जिले में सभी भूमिहीन किसान के खाते में आज 2000 डाला गया है जो खुशी की बात है यह आगे भी आएगा जो साल में 6000 की राशि होगा जिसमें सभी लोग खुश हैं

Post a Comment