HEADLINE
Dark Mode
Large text article

ताजदारे कवर्धा हजरत महबूब शाह दातार र. अ. का 116 वा उर्से पाक मनाया जा रहा है 1 मार्च से 3 मार्च तक ।

 

कवर्धा ब्रेकिंग

ताजदारे कवर्धा हजरत महबूब शाह दातार र. अ. का 116 वा उर्से पाक मनाया जा रहा है 1 मार्च से 3 मार्च तक ।



कवर्धा जिला कबीरधाम में  हज़रत महबूब शाह दातार र.अ. का आसताना मुबारक है जिसमें सैकड़ो वर्षो से उर्स मुबारक होता आया है और हर बार की तरह इस वर्ष भी कवर्धा में उर्स मनाया जा रहा है जो कि दिनांक 01/03/2022 से शुरू हो चुका है जिसमें बड़ी तादाद में अकीदत मंद हज़रत की जियारत के लिए आते है और अपनी मुरादे पाते है आप को बता दें कि 01/03/2022 को हज़रत बाबा साहब का सुबह फजर की नमाज के बाद संदल चादर पेश किया गया और उर्स मुबारक की शुरुवात की गई , 02/03/2022 को कवर्धा मुस्लिम समाज के द्वारा शहर का गस्त करते हुए समाज और जमात की ओर से चादर मुबारक पेश की जाएगी व असताना मुबारक में आये हुए सभी जायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी साथ ही रात 9 बजे असताना मुबारक के सामने समां महफिल (सूफी क़व्वाली) की जाएगी, इसी तरह मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के मुस्लिम युवाओ के द्वारा अपने अकीदत के अनुसार 03/03/2022 को सभी मोहल्लों में फातिहा और दरूद सलाम पेश करने के पश्चात शहर का गस्त करते हुए चादर मुबारक हज़रत के आसताना मुबारक में पेश किया जाएगा जिसमे covid 19 के नियमो का पालन करते हुए उर्स मुबारक का सभी कार्य सम्पन्न किया जाएगा।

Post a Comment