*दुर्ग के गंगोत्री हॉस्पिटल में चला 13 घंटे सर्जरी*
March 03, 2022
*दुर्ग के गंगोत्री हॉस्पिटल में चला 13 घंटे सर्जरी*
*दुर्ग - CGन्यूज़24* - आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल में ही दुर्ग शहर के गंगोत्री हॉस्पीटल में एक दुर्घटना ग्रस्त महिला का सर्जरी कर जान बचाया गया, वह महिला मध्यप्रदेश से यहाँ आयी थी जिसका कार से दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गया था और दोनों हाथों में भी फ्रैक्चर था, महिला पुरवार के सभी परिजन खड़े होने की उम्मीद छोड़ चुके थे, पर गंगोत्री हॉस्पिटल में योग्य डॉक्टर्स द्वारा स्पाइनल सर्जरी किया गया, अब वह महिला आसानी से चल फिर रही है, परिवार के लोग बहुत ख़ुश हैँ और गंगोत्री हॉस्पिटल के स्टॉफ और डॉक्टर्स को धन्यवाद दें रहे हैं....