*उत्कृष्ट शिक्षण के लिए भुनेश्वरी को मिला "हमारे नायक में स्थान"*
*उत्कृष्ट शिक्षण के लिए भुनेश्वरी को मिला "हमारे नायक में स्थान"*
**रणवीरपुर*- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोरोना काल के दौरान स्कूल बन्द होने के कारण बच्चों के शैक्षिक स्तर में काफी गिरावट आयी है। बच्चों के स्तर सुधारने छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपचारात्मक शिक्षण हेतु विभिन कार्यक्रम नवाँ जतन, अँगना म शिक्षा एवं 100 दिन भाषायी एवं गणितीय कौशल के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक स्तर सुधारने कोशिश की जा रही है ।
इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला रणजीतपुर, ब्लॉक सहसपुर लोहारा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती भुनेश्वरी साहू को विभिन्न गतिविधियों से बच्चों में गणितीय कौशल विकसित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर स्कूल शिक्षा विभाग के cgschool.in पोर्टल में हमारे नायक में स्थान दिया गया। जिससे कबीरधाम जिला गौरवान्वित हुवा। ज्ञात हो कि श्रीमती भुनेश्वरी साहू अपने उत्तम शिक्षकीय कार्यो के लिये अनेको बार पुरस्कृत हो चुके हैं। उनके शिक्षकीय कार्यों को देखते हुए उन्हें जिला पीएलसी सदस्य बनाया गया है। साथ ही अँगना में शिक्षा कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका निभा रही हैं। इसके पहले 6 फरवरी 2021 को भी उन्हें हमारे नायक में स्थान मिल चुका है। राज्य स्तरीय वेबिनार में भी श्रीमती साहू कबीरधाम जिले से प्रतिनिधित्व करते आ रही है।
सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल में दूसरी बार हमारे नायक में एकमात्र शिक्षिका श्रीमती भुनेश्वरी साहू को स्थान मिलने पर जिले को गौरवान्वित किये है। उनकी इस सफलता पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष भास्कर, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री सुनील मेहरा एवम प्रधानपाठक धनेश बैस ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।