HEADLINE
Dark Mode
Large text article

खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग का किया घेराव सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने की जंगी प्रदर्शन नवीन अग्रवाल प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में ।



 खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग का किया घेराव सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने की जंगी प्रदर्शन नवीन अग्रवाल प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में ।





साल्हेवारा -10-3-2022 जकांछ जोगी के कार्यकर्ता नवीन अग्रवाल जी के नेतृत्व में खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग की भ्रष्ट अधिकारी ईई चौहान के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते विरोध प्रदर्शन सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप नारे बाजी करते खोंगा मानिकचौरी दनिया रोड में जमकर भ्रष्टाचार का पोल खोलते हुये लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ के अभियंता को ज्ञापन सौपने जा रहे थे ।

  जिन्हे खैरागढ़ की पुलिस मेन गेट के बाहर ही रोक दिया जिससे गुस्सायें सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चौहान ईई के खिलाफ नारेबाजी करते बैठ गये ।चौहान ई ई को बुलाया गया लेकिन गेट पर पुलिस तैनात रही ई साहब नदारत रहे ज्ञापन लेने एकाउन्टेन्ट मेन गेट पर आकर बताया साहब नहीं है ।


   नवीन अग्रवाल जी बताये की कुछ रोज पहले उनसे खोंगा मानिकचौरी दनिया रोड की हालात के बारे में जानकारी दिया गया तो चौहान ई बोले तुमको जो करना है करलो हम नीचे से ऊपर तक सेंटिंग करके काम करते है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ऐसे ऐसे कई रोड बनवा दिये है ।

   सबको कमीशन देते है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता जिससे ये साफ है की सरकार ही अफसरों को चढ़ा बढ़ाकर रखा है।पुर्व विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र नेता विहिन हो गया है ।अधिकारी बेलगाम हो गये मनचाही कार्य को अंजाम दे रहे है ।इन अधिकारियों को मालूम होना चाहिए जकांछ जोगी का विधायक देवव्रत सिंह का आकस्मिक निधन पश्चात यहां जकांछ जोगी का कार्यकर्ताओं नेता सरकारी कामों पर पैनी नजर बनाये हुये है । भ्रष्टाचार का पोल खोलते हुये इनकी आंखे खोल रहे है ।कांग्रेस पार्टी सत्ता सरकार में इतना मशगुल हो गई है की उन्हे भ्रष्टाचार कही नजर ही नहीं आ रही है ।सभी कांग्रेस नेता विधायक बनने की जद्दोजहद में जुट गये है दावेदारों की लंबी लिस्ट विधानसभा क्षेत्र के दिवालों में घुम रही है चाहे जिला पंचायत सदस्य हो चाहे पूंजी पति व्यवसायिक हो सभी विधायक बनना चाहतें है ।

  वही हाल भाजपा का है एक कहावत याद आती है सिका के टुटती बिलई के झपटती वाली चरितार्थ होती है ।मानों आकुल ब्याकुल हो गये है विधायक बनने भ्रष्टाचार पर किसी नजर नही है क्योंकी ये दोनों ही दल राष्ट्रीय पार्टी है इन्हें छत्तीसगढ़ीयों से कोई मतलब नहीं है ये अपने हाई कमान को खुश रखने राजनितिक लाभ कमाने विधायक बनते है ।एक जकांछ जोगी ही एक अकेला पार्टी है जो छत्तीसगढ़ीयों के हित में आवाज बुलंद कर भ्रष्टाचारीयों की पोल खोलती है ।

  लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ई साहब चौहान के नहीं होने से जकांछ के नेता नवीन अग्रवाल चन्द्रभूषण यदु अमर गोस्वामी ईश्वर यादव मुकेश गोस्वामी लक्की नेताम आदी नेताओं ने खैरागढ़ तहसीलदार प्रितम साहु को ज्ञापन सौपें है तथा 15 दिन के अंदर खराब उखड़ी खोंगा मानिकचौरी दनिया रोड का दुबारा मरम्मत कराने की मांग किया गया ।

   तहसीलदार प्रितम साहु ने लोक निर्माण विभाग के एकाऊन्टेंट से पूछा उक्त रोड का भुगतान ठेकेदार कर दिये क्या तो एकाउन्टेंट साहब बोला सभी बिल पास कर दिये है ।जिसे दुबारा मरम्मत करने कहा है । प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर 15 दिन में मरम्मत नहीं होती है जकांछ जोगी बड़ा आंदोलन व चक्काजाम करेगी जिसकी जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी ।लोक निर्माण विभाग के घेराव धरना प्रदर्शन में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये ।

  जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रभूषण यदु जिला महामंत्री राजनांदगांव ग्रामीण ,लोक सभा प्रभारी अमर गोस्वामी ,मुकेश अनिल यादव लक्ष्मण डेहरे  गोस्वामी ,छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर यादव मानपुर पहाड़ी ,साल्हेवारा ब्लाक अध्यक्ष तौही तौहीद खान नवांगांव ,ईश्वर रजक ब्लाक महासचिव साल्हेवारा  जैन लाल ब्लाक उपाध्यक्ष खादी  साल्हेवारा , लोक सभा सचिव लक्की नेताम विजय सिंह ठाकुर शहर अध्यक्ष  साल्हेवारा ,रामसिंह जिला महासचिव ,ईश्वर मानिकपुरी जिला महासचिव ,मुन्ना तिवारी जिला महासचिव ईश्वर पुलस्य ठाकुरटोला अनुसुचित जन जाति प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष छुईखदान छजकां जोगी रोहित नरेश पटेल जोहर लाल दीना यादव मंगल नेताम कृष्ण कुमार यदु ब्लाक महामंत्री रामपुर  यादव ,राजिंन्दर ,जगेश कुमार मांहगु राम ब्रम्हा पटेल नवांगांव , अमृत लाल रामेश्वर यदु ,नितिन यदु ,आदी कर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर शासन के कान खड़े कर दिये ।

Post a Comment