*पी एच सी साल्हेवारा एलएचवी रिटायरमेंट राजेश्वरी शर्मा के जगह आयी फुलबासन लाउत्रे क्वाटर के लिये भटक रही ।*
*पी एच सी साल्हेवारा एलएचवी रिटायरमेंट राजेश्वरी शर्मा के जगह आयी फुलबासन लाउत्रे क्वाटर के लिये भटक रही ।*
*साल्हेवारा/ गंडई* - साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एल एच वी में पूर्व पदस्थ राजेश्वरी शर्मा पिछले साल रिटायरमेंट हुई थी उसके जगह फुलबासन लाउत्रे 17 सितम्बर को ज्वाइन कर ली है लेकिन अभी तक राजेश्वरी शर्मा मकान खाली नहीं की है ।जिससे फुलबासन लाउत्रे क्वाटर के लिये दर दर भटक रही है ।
जबकी प्रशासन राजेश्वरी शर्मा को 4 बार मकान खाली करने आदेशित किया जा चुका पर आज तक कब्जा जमाये बैठी है ग्राम पंचायत साल्हेवारा भी नोटिस के माध्यम से मकान खाली करने सुचित किया है पर कोई असर नहीं हो रहा है ।
जिससे फुलबासन लाउत्रे को हेड क्वाटर नहीं मिलने से हास्पिटल आने वाले ग्रामींणों को असुविधा हो रही है ।जबकी शासकीय हास्पिटल के कर्मचारी को शासकीय मकान में रहने से सेवाऐं देने में आसान होती है ।
राजेश्वरी शर्मा के मकान खाली नहीं करने से क्षेत्र वासियों में जनाक्रोष पनप रही है ।
यदि जल्द खाली नही करती है तो लोगों की गुस्सा भड़क जायेगी फुलबासन एक सहज एवं मिलन सार होने के नाते किसी को अभी तक अपना आप बीती नही बता पा रही थी ।
लेकिन मिडिया के कुछ साथियों ने राजेश्वरी शर्मा की रिटायरमेंट होने के पश्चात उनके जगह पर कौन कर्मचारी आया है जानकारी लिये तो पता चला की फुलबासन लाउत्रे आयी है ।जिसे आज तक कमरा नहीं मिला है ।
स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द फुलबासन लाउत्रे को कमरा दिलाये जिससे सुचारु रुप से अपने कार्य कर सके यदि शासन प्रशासन किसी भी प्रकार ध्यान नहीं देती है तो उच्च स्तर पर शिकायत की जायेगी एक हप्ते के अंदर फुलबासन लाउत्रे को कमरा दिलाये ।