स्तरहीन सामग्री से बनकर तैयार हुआ वनविभाग का डब्ल्यू बी एम सड़क
स्तरहीन सामग्री से बनकर तैयार हुआ वनविभाग का डब्ल्यू बी एम सड़क
0 भोरमदेव अभ्यारण्य कक्ष क्रमांक 102 का मामला
कवर्धा - प्रदेश के कद्दावर वन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्वाचन के पश्चात लोगो मे उम्मीद था कि जिला में कुछ छुटभैया नेता कम ठेकेदारो से मुक्ति मिलेगा लेकिन हुआ उल्टा । यहां पर छोटे से छोटे निर्माण कार्य मे नेता लोग ठेकेदारी कर सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं । उनके द्वारा प्राकलन और गुणवत्ता को दरकिनार कर अधिकारियों को नेतागीरी का रौब दिखाकर अपने अनुसार निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं । अधिकारी भी उनपर नियंत्रण नही कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी जीवनयापन करने के लिए नौकरी करनी है । जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है ।
निर्माण में गुणवत्ता को किया किनारा
कवर्धा से खैरबना होकर रेंगाखार जाने वाले सड़क जो भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र से गुजरता है जिसमे कक्ष क्रमांक 102 बांधा-जमुनापानी फेस 02 में लगभग पांच किलोमीटर में डब्ल्यू , बी एम सड़क बनाया गया है जिसमे सड़क ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता को किनारे करते हुए अपने अनुसार निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं ।
प्राकलन को किया दरकिनार
बांधा -जमुनापानी कक्ष क्रमांक 102 में डब्ल्यू बी एक सड़क निर्माण 60 -40 MM गिट्टी उपयोग में लाना था लेकिन बड़े बड़े गिट्टी का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया गया है जिसमे लगभग 4 से 5 किलोग्राम की बड़े साइज के बोल्डर का उपयोग किया गया है जो प्राकलन के हटकर है । सड़क को देखने से ही लगता है कि उक्त निर्माण के दौरान उसमें रोलर का भी उपयोग नही के बराबर हुआ है । उक्त निर्माणाधीन सड़क पर विभागीय अधिकारी का आनाजाना होता है लेकिन उसपर नियंत्रण नही लगा पाए क्योंकि उन्हें भी सत्तापक्ष के नेताओ के बीच रहकर नौकरी करनी है ।