*महासमुंद के किसान आंदोलन को समर्थन मिला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और छत्तीसगढ़ एकता मंच का*
*महासमुंद के किसान आंदोलन को समर्थन मिला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और छत्तीसगढ़ एकता मंच का*
*.... महासमुंद जिले के हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी कवांझर मालीडीह कुकराडीह के साथ तकरीबन 45 गांव के कृषि भूमि वन भूमि गरीबों का पट्टा धारी जमीन में गैरकानूनी ढंग से स्थापित होने वाली करणी कृपा इस्टिल पावर प्लांट के विरोध में महासमुंद जिले के युवा किसान नेता तारेंद्र यादव के नेतृत्व मे चल रहे 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन देने पहुंचे छत्तीसगढ़ एकता मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ की जमीनों को देश के कुछ उद्योगपतिओ को देस की केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार बेचने का काम कर रही आज महासमुंद में करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड को लाने का काम राज्य सरकार द्वारा किया गया है वह भी गैरकानूनी तरीके से सबसे पहले आप किसी क्षेत्र की या किसी ग्राम पंचायत की जमीनों को बेच रहे हैं तो उस ग्राम में आमसभा ग्राम सभा होनी चाहिए जो कि हुआ नहीं और षडयंत्र पूर्वक जनप्रतिनिधियों से एनओसी लेना इस बात को दर्शाता है कि सरकार किसानों के साथ छल कर उनकी जमीनों को उद्योग पतियों के हाथों बेच दिया गया आने वाले समय में अगर जमीन मालिकों को उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन करने के लिए हम बाध्य रहेंगे कहा तत्पश्चात गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह गोंड ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को लूटने की तैयारी में केंद्र की बीजेपी और छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस पार्टी लगी हुई है आज हमारे महासमुंद जिले में जिस तरीके से भोले भाले किसानों की जमीनों की खरीद-फरोख्त किया जा रहा है दुखद बात हैं जिसकी हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी घोर निंदा करते हैं उद्योग आ जाने से यहां के जलवायु प्रदूषण बढ़ेगी जिससे कि क्षेत्र के किसानों की फैसले चौपट हो जायेगी जमीन की उर्वरक छमता कम हो जायेगी सैकड़ों गांव के कृषि भूमि जल जंगल आम जनजीवन ग्रामीणों की प्रभावित होगी केंद्र की बीजेपी और राज्य की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को कमजोर करने की तैयारी में लगी हुई है जिसकी हमारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी घोर निंदा करती है आज देखने को मिल रहा है पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी अंचलों को पिछड़ी जाति के क्षेत्र को बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है ताकि यहां के गरीब लोग गरीब ही रहे और कमजोर हो किसानों की जमीनों को बरगला कर छीन लिया जा रहा है और आज अपने ही जनप्रतिनिधि विधायक सांसद मुक बधिर हो कर देख रहे हैं ऐसे विधायक और सांसदों को अपने क्षेत्र से उखाड़ फेंक किए और आने वाले समय में हमारे गरीब तबके के पिछड़ी जाति आदिवासी दलित हमारे बीच के नेता बनाकर विधानसभा लोकसभा में भेजिए आज आप देख रहे है सत्ता के लालच में कुर्सी के लालच में अपनी मातृभूमि जमीनों को उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम यहां के जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ सरकार कर रहे हैं ऐसे विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक गांव में बहिष्कार होना चाहिए आज इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ महासमुंद जिले के और प्रदेश के एक भी नेता खड़े होने नहीं आ रहे हैं यह दुखद बात है चुनाव के समय वोट मांगने तो आते हैं पर उसी जनता की तकलीफों के समय ऐसे नेता सामने नहीं आते ऐसे नेताओं चिनांकित कर के महासमुंद जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में सबक सिखाना होगा अभी आप देख रहे हैं छत्तीसगढ़िया की बात करने वाले कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार आज उन्हीं छत्तीसगढ़ी यों के दुख और तकलीफ में खड़ा नहीं हो रहे उनकी पार्टी के इस्थानीय विधायक चंद्राकर जी किसानों के साथ खड़ा नहीं हो रहे यह दुखद बात है पता नहीं करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड की पैरवी क्यों विधायक जी कर रहे हैं जैसे इनका खुद का प्लांट डाले हो और आज जब जनता के बीच में आकर उन जनता की समस्याओं को सुनने के बजाय बाहर राज्य से आए उद्योगपतियों के गोद में जाकर यहां के स्थानीय विधायक बैठ गए हैं जिसका पुरजोर विरोध यहां के इस्थानिय 40 से 50 ग्राम वासी कर रहे है उसके बावजूद भी कौन से जन्म घुट्टी पिला दिए इन उद्योगपतियों ने कि एक बार भी सुध लेने के लिए विधायक जी पहुंच नहीं रहे यह भी बहुत दुखद बात है ऐसे विधायक को आप सभी छत्तीसगढ़िया लोग एकता के सूत्र में आकर इनकी सत्ता और शासन की लालची विधायक को उखाड़ कर फेंक दीजिए महासमुंद जिले में इतिहास गवाह है आजादी के पूर्व से ही यहां क्रांतिकारी नायक कहे हमारे पुरखा शहीद वीर नारायण सिंह जी जिन्होंने एक क्रांति पैदा कर रखी महासमुंद जिले में वहां क्रांति एक बार फिर आप सभी क्षेत्रवासियों को दिखाना पड़ेगा पूर्व में भी महासमुंद जिले के क्रांतिकारी नेता छत्तीसगढ़ के सभी आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाया करते थे और आप तो महासमुंद जिले की मातृभूमि से बहुत सारे क्रांतिकारी पैदा हुए हैं और आज ऐसी स्थिति बन गई हैं कि किसान बेबस है लाचार है तो यहां के जनप्रतिनिधियों की वजह से अब महासमुंद की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाले समय में अगर सही न्याय नहीं मिला तो रोड पर उतरकर चक्का जाम उग्र आंदोलन कलेक्टर घेराव विधायक निवास घेराव मुख्यमंत्री निवास घेराव विधानसभा घेराव तक करने के लिए हम बाध्य रहेंगे आप सभी महासमुंद के जिला वासी और इस क्षेत्रवासियों को हम आश्वासन देते हैं आने वाले समय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आपके क्षेत्र के समस्याओं के साथ महासमुंद जिले में कंधे से कंधा मिलाकर यहां के जनता के साथ आपकी सभी जायज मांगों को पूरा करवाने तक आप लोगों के साथ खड़ी है रहेगी जब तक कि आप की मांग पूरी नहीं होती तब तक हम और हमारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ एकता मंच आपके साथ इस मैदान में आपकी इस दुख की घड़ी में डटे रहेंगे खड़े रहेंगे और आने वाले समय में हमारे राष्ट्रीय स्तर के प्रदेश स्तर के जिला स्तर के और जरूरत पड़ी तो ब्लॉक स्तर के और गांव गांव के सभी आदिवासी समाज को और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं आपके इस आंदोलन में लेकर आयेंगे और आपके इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी तरीके से हम तैयार हैं कहा कार्यक्रम में शामिल रहे स्थानीय उप सरपंच नंदलाल सिन्हा नंदकिशोर यादव वेद राम यादव देवी चंद्राकर कृपाल सिंह चयन साहू पुनीत सिन्हा माधव साहू उदयराम चंद्राकर भूपेंद्र सिंह नागेश्वरी चंद्राकर मनोज अविनाश संजय कुमार अशोक पंचू छोटू सहित सैकड़ों हजारों की जनसंख्या में महिला पुरुष युवा नौजवान किसान मौजूद रहे*