HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा पी जी कॉलेज में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।


कवर्धा पी जी कॉलेज में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।



 कवर्धा शहर के एक मात्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंधमुनिनाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में दिनांक 30/03/2022को राजनीतिक विज्ञान विभाग के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा राजनीतिक विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक श्री बृजभूषण वर्मा सरजी को भावभीनी विदाई दिया गया एवं नये प्राध्यापक श्री भानुप्रतापसिंह जी का स्वागत समारोह का आयोजन दोनों सम्मिलित रूप से किया गया। इस गरिमामय समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी.एस.चौहान जी मुख्य अतिथि रहे तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा जी, डॉ एसके मेहर सर, डॉ मंजू देवी कोच्चे , डॉ मुकेश कामले, डॉ नरेन्द्र कुलमित्र , श्री कृष्ण कुमार देवांगन, श्री कौशल चंद्रवंशी, सुश्री मंजू शर्मा, सुश्री किरण मैम सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग के समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment