HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*खैरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी 20 हजार वोटों से जीती, इधर जिला बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू*

 *खैरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी 20 हजार वोटों से जीती, इधर जिला बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू*




खैरागढ़  विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंगेल को 20000 हजार वोटों से हरा कर जीत का परचम लहरा दिया। इस जीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला बनाने का दांव चल गया। कांग्रेस प्रत्याशी की बंपर जीत के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दल की संख्या 71 हो गई।


इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा की थी अब उसकी तैयारी शुरू हो गई है। 11वें राउंड के बाद से ही कांग्रेसी खेमे में जीत की लहर दौड़ पड़ी। वहीं इस उपचुनाव में 77.84′ मतदान हुआ है। हर राउंड में बढ़त के साथ कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है तो वहीं भाजपा खेमे में मायूसी छा गई है।


जिला बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा था खैरागढ़ नतीजे 16 अप्रैल को आएगा और 17 अप्रैल को जिला बना दिया जाएगा। अब सीएम की घोषण को अमल में लाने प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई है। सीएम ने 16 को परिणाम आने के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़-गंडई को जिला बनाने की घोषणा की है। इधर राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दावा किया था कि अगर खैरागढ़ उपचुनाव को 20 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे। गौरतलब है कि राजनांदगांव उनके प्रभार वाला जिला है जिसके अंतर्गत विधानसभा खैरागढ़ आता है।

Post a Comment