*महासमुंद जिले में किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ एकता मंच के द्वारा करणी प्लांट खिलाफ जन अक्रोस रैली कलेक्टर घेराव किया गया*
April 04, 2022
*महासमुंद जिले में किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ एकता मंच के द्वारा करणी प्लांट खिलाफ जन अक्रोस रैली कलेक्टर घेराव किया गया*
*महासमुंद जिले में लोहिया चौक में करणी कृपा प्लांट के विरोध में इस्थानी किसान नेता तारेंद्र यादव के नेतृत्व में हजारों के संख्या में ग्रामिड किसान महिला पुरुष के द्वारा 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर ऑफिस घेराव किया गया
जिस आंदोलन को किसान मोर्चा के अनिल दुबे के बैनर तले किया जा रहा हैं जिसकी समर्थन में आए राजनीतिक दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ एकता गोंडवाना युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह गोंड ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूर्व में भाजपा रमन सरकार ने 15साल छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन को बेचने का काम किया उसी तरह भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के हर जिले के जल जंगल जमीन को उदयोग पतियों को बेचने का काम कर रही है आज महासमुंद के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में किसान खेती कृषि भूमि में आश्रित हैं उनकी जमीनों को देश के पूंजी पतियों को बेचा जा रहा है विकास के नाम में छत्तीसगढ़ के किसानों को राज्य के भोले भाले आदिवासियों छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों को छला जा रहा हैं आज महासमुंद जिले के हाइवे मे इस्थित गांव खैरझीटी कवाझर मालीडीह कुकराडीह के साथ 60 गांव के कृषि भूमि प्रभावित होगी करणी प्लांट के आ जाने से किसानों के फैसले चौपट हो जायेगी आस पास के जलवायु प्रदूषित होगी जहरीले गैस से आम जनजीवन में बुरा प्रभाव पड़ेगी छेत्र वासियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसके वजह से हमारे ग्रामीण करणी स्टील प्लांट का विरोध कर रहे हैं इतनी बड़ी समस्या को देखते हुए यहां के इस्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य जिलापंचायत विधायक सांसद खामोश चुप चाप बैठे हैं इससे यही लगता हैं की सभी को मोटी रकम के साथ खरीद लिया गया है करणी प्लांट के मालिक के द्वारा कलेक्टर साहब को बार बार गीयापन सौंपने के बौजुद कोई भी कारवाही करणी प्लांट के खिलाफ नहीं किया जा रहा हैं महासमुंद जिले के सासन प्रशासन की सुस्त रवैया को देखते हुए यहां की ग्रामीण अक्रोसित है इसी वजह से जन अक्रोस रैली कर कलेक्टर ऑफिस घेराव कर गियापन सौंपा गया महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री के नाम से कलेक्टर के माध्यम से आने वाले समय में करणी प्लांट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की इस्थिति में इस्थानीय विधायक विनोद चंद्राकार का निवास मुख्यमंत्री निवास विधान सभा घेराव हजारों के संख्या में किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ एकता मंच के द्वारा किसान नेता तारेंद्र यादव के नेतृत्व में किया जायेगा तद पश्चात एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव जी ने कहा कि आज हमारे मातृ शक्तिओ ने महासमुंद जिले में दिखा दिया कि हम भारत की नारी हैं जो रानी दुर्गावती कमलापति से कम नहीं हैं सरकार बदलने की ताकत छत्तीसगढ़ के महिला सक्ति रखते है और आज महासमुंद जिले में नारी शक्तिओ ने साबित किया आज का पूरा कार्यक्रम महिलाओ के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्टोरेट परिसर का घेराव कर करणी कृपा प्लांट के विरोध में ज्ञापन सौंपा सामिल रहें किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तुसार साहू महिला नेत्री युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज सुरभि ध्रुव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष डेजी रानी नेताम किशोर यादव चैतू साहू दिगेसवर चंद्राकार सियाम बती सिन्हा विक्की निषाद भगवती यादव उदय चंद्राकार नंदलाल सिन्हा डेविड चंद्राकार बोधराम यादव जीवन साहू जगदीश सिंह ठाकुर रमेश पटेल श्रीधर लखन ध्रुव दुर्ग पटेल ओमप्रकाश मोहन लाल साहू साधना ध्रुव आनंद मानिकपुरी जागेश्वरी साहू सुमन साहू वेद राम साहू लीलाधर पटेल आनंद पटेल सहित हजारों के संख्या में ग्रामीण किसान सामिल हुए*