*घोर वनांचल क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता के सहज बुलावे पर महेश चन्द्रवँशी जी जब उनके घर परिवारिक कार्यक्रम में पहुचे तो खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता*
May 21, 2022
*घोर वनांचल क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता के सहज बुलावे पर महेश चन्द्रवँशी जी जब उनके घर परिवारिक कार्यक्रम में पहुचे तो खुशी से झूम उठे कार्यकर्ता*
कुई कुकदूर(सारपानी);- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुई कुकदूर क्षेत्र के घोर वनांचल ग्राम सारपनी निवासी अंजोरी बघेल के सहज बुलावे पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी जी को अपने बीच पाकर ख़ुशी से झूम उठे ग्रामवासी और कार्यकर्ता तथा ग्रामवासियों में चर्चा होने लगी कि नेता हो ऐसा । महेश चन्द्रवँशी जी हमेशा कार्यकर्ताओ की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर उन्हें सम्मानित करते आये है। चाहे उनके पूर्व में जिलाअध्यक्ष की सांगठनिक कार्यकाल हो या वर्तमान में आयोग सदस्य का कार्यकाल ।तभी तो इतनी बीहड़ वनांचल में रात के समय भी वे अपनो के बीच पहुंचना लोगो को अचंभित और उनके चर्चा का विषय बने ।
माननीय सदस्य जी के साथ उस क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता नानुकलाल गढ़ेवाल जी गणेश राज जी, सेक्टर प्रभारी अंगद शिव जी, परशुराम मठले जी, साधू राम कोठारी जी, लखन धुर्वे जी, दिनेश कोशरिया जी(अनुचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य) ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर जी, शिव गुप्ता जी, गौतम शर्मा जी, मोचन चन्द्रवँशी जी एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।