HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान अविश्वास प्रस्ताव के बाद फिर बने अध्यक्ष

 पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान अविश्वास प्रस्ताव के बाद फिर बने अध्यक्ष




पांडातराई, नगर पंचायत पांडातराई पिछले दो महीनों से लगातार सुर्खियों में था नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज़ खान के खिलाफ में उनके हो पार्टी के कांग्रेस पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाए थे , लेकिन आज हुए फ्लोर टेस्ट में अध्यक्ष फिरोज खान को पंद्रह पार्षदों में से नौ पार्षदों ने फिरोज खान के पक्ष में वोट दिया वही प्रस्ताव के विरोध में छः मत पड़े , इस तरह से पिछले दो तीन महीने पांडातराई में लगातार राजनीतिक उठापटक के बीच फिरोज खान ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा

अध्यक्ष फिरोज खान नगर पंचायत पांडातराई में लोकप्रिय

जब से फिरोज खान ने नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपने पारी का आगाज किया तब से शुरू से ही उनको अपने कुछ पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा लेकिन उसके बावजूद फिरोज खान लगातार पिछले दो सालों से सक्रिय है और पांडातराई में लगातार विकास कार्य को अंजाम दे रहे है वे आमजनता के बीच में काफी लोकप्रिय है ,लेकिन इन सबके बीच उन्हें फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ा उसमे भी फिरोज खान ने अपनी जलवा बिखेरते हुए विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया। देखा जाए तो फिरोज खान ने लगातार नगर वासियों के हित के लिए काम किया है , क्षेत्र की जनता उनके द्वारा किए विकास कार्यों से खुश है कम समय में ही पांडातराई में काफी विकास कार्य हो चुके है,अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा की मैं सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हु साथ ही अपने साथी पार्षदों का भी आभार प्रकट करता हु, उन्होंने कहा की मैं सभी पार्षदों के सहयोग से पांडातराई नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए नगर की जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा आगे भी माननीय मंत्री महोदय अकबर भाई और विधायक ममता जी के नेतृत्व में नगर पंचायत में विकास कार्य और जनता के हित में काम किया जाएगा।

Post a Comment