उदयपुर में हुई घटना को लेकर मुस्लिम समाज ने किया बंद का समर्थन, बोले – ऐसे समाज के दुश्मन की समाज और इस्लाम को कोई जरुरत नहीं
उदयपुर में हुई घटना को लेकर मुस्लिम समाज ने किया बंद का समर्थन, बोले – ऐसे समाज के दुश्मन की समाज और इस्लाम को कोई जरुरत नहीं
उदयपुर में बीते दिनों एक अधेड़ व्यक्ति की दो युवकों में बेरहमी से ह्त्या कर दी थी जिसके बाद पूरे देश में आरोपियों के प्रति काफी गुस्सा है और लोग आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कल 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का सभी लोगों और संगठनों ने समर्थन भी किया है।
मुस्लिम जमात कुंडा मुतवल्ली, अबुजफर आज़मी ( मुन्ना ) ने भी इस बंद का समर्थन किया है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा – हम सबको मालूम है कि पिछले दिनों उदयपुर राजस्थान में दो मुस्लिम युवकों ने कन्हैया साहू की बेरहमी से क़त्ल कर दिया। उनकी इस कारगुज़ारी ने पूरे आलमे इस्लाम व भारतीय मुसलमानों को शर्मिन्दा किया है। हम इस जघन्य हत्याकांड की घोर निन्दा करते हैं और क़ानून से मांंग करते हैं कि ऐसे बेरहम अपराधियों को कठोरतम सज़ा दी जाए।
उन्होंने बताया की जैसा की आप सभी जानते है, राजस्थान के उदयपुर मे हुए हत्याकांड को लेकर पूरे देशभर मे आक्रोश और गंगा जमुना तहजीब को गंदा करने की कोशिश की गई है, ऐसे समाज के दुशमन की ना तो समाज मे कोई जरुरत है ना ही इस्लाम को इस्लाम मोहब्बत पसंद धर्म है, नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को कुंडा मुस्लिम समाज कड़ी निंदा करता है, और और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है।
मुस्लिम समाज कुंडा भारतीय संविधान के प्रति अटूट आस्था के साथ इस हत्याकांड के विरोध में कल तारीख 02.07.2022 को “छत्तीसगढ़ बन्द” के समर्थन में कुंडा बन्द का आह्वान करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा – मैं सभी मुस्लिम व्यापारी भाइयों से अबू जफर आज़मी ( मुन्ना आज़मी ) अपील करता हूँ कि कल 02.07.2022 को अपना कारोबार बन्द कर विरोध दर्ज कराएं।