*ब्रेकिंग न्यूज ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ के लोग हो रही है परेशान*
July 15, 2022
*ब्रेकिंग न्यूज ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ के लोग हो रही है परेशान*
नाली निर्माण अधूरा छोड़ नही ले रहे सूद सरपंच सचिव
आये दिन पंचायत भेड़ागढ़ मे परेशान रहते है लोग कभी जन्मप्रणाम पत्र के लिए तो, कभी मृत्यु प्रणाम, कभी साइन, तो कभी व्यवस्था के लिए आए दिन परेशान ही रहते हैं अपने ही काम में व्यस्त रहते हैं कोई ध्यान नहीं रहता वहीं आश्रित परसेलखार में देखा जाता है कि नाली निर्माण के लिए जनवरी-फरवरी मे कार्य प्रारंभ किया गया था और अभी तक पेंडिंग में काम बचा हुआ है यहां तक किसी के घर गिरने की कगार पर है नाली उसके घर को छेद रहा है घरवाली आए दिन दहसत में रहते हैं कि कहीं घर गिर ना जाये, सरपंच सचिव को कई बार बोलते बोलते थक गए हैं