वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु को विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने प्रवक्ता बनाया श्री यदु को बधाई देने वालों का लगा तांता ।
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु को विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने प्रवक्ता बनाया श्री यदु को बधाई देने वालों का लगा तांता ।
साल्हेवारा - वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु को यशोदा निलांबर वर्मा विधायक खैरागढ़ ने प्रवक्ता बनाया है । चन्द्रभूषण यदु के राजनीतिक जीवन का एक और नया अध्याय शुरू हुआ है जो 30 साल से राजनीति समर में अपनी सेवाएं देते आ रहे है ।
लेकिन वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा ऐसा क्षेत्र रहा है जो खैरागढ़ छुईखदान गंडई के आधीन रहा है वनांचल के 78 ग्राम में 23 पंचायत आते है जहां से कभी बड़ी जिम्मेदारी वनांचल के नेताओं को नहीं मिला है जबकी जिला पंचायत हो या विधायक का चुनाव में वनांचल का अहम भूमिका रहती है कांग्रेस का गढ़ माना जाता है ।
जिससे वनांचल के नेताओं को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण कभी निर्दलीय तो कभी विधानसभा चुनाव लड़कर वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से अपनी पहचान कद्दावर नेता के रुप में बनाया जाता है । दो बार गंडई मंडी के सदस्य रहे साल्हेवारा सोसाइटी में में संचालक मंडल सदस्य रहे जन जन की समास्याओं का आये दिन समाधान कराने में माहिर खिलाड़ी है जन सेवा ही धर्म है वैसे ही सेवा भावी जनहित के मुद्दो पर हर समय प्रखर आवाज बुलंद करने वाले चन्द्रभूषण यदु जी है जो वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से है इसके पहले भी कांग्रेसी ही थे चन्द्रभूषण यदु के पिता स्व: कलीराम जी वनांचल क्षेत्र के कांग्रेस लीडर थे ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच भी रहे है अपने पिता से मिली राजनीति अनुभव को कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे रश्मिदेवी के निधन पश्चात 1995 में देवव्रत बाबा को उपचुनाव लड़ना पड़ा था ।तब से सक्रिय कार्यकर्ता रहा ।जब देवव्रत बाबा युं कां अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य का बने तो कन्हैया बैस युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने उनके साथ युंकां जिला सचिव पद पर रहा लेकिन 2003 में मेरी चन्द्रभूषण यदु जी का बड़ी एक्सीडेंट हुआ और बाबा फिर से चुनाव जीते थे यदु जी ठंड में भारी रातों रात मेंहनत किया था ।लेकिन जब एक्सीडेंट हुआ तो कोई नेता पुछ परख करने नहीं आये थे तभी से नाराज होकर युवा कांग्रेस जिला सचिव से स्तीफा दिया था ।जो जोगी जी से प्रभावित होकर जनता कांग्रेस में जिला महामंत्री के पद पर बना रहा ।
जोगी जी के निधन पश्चात जनता कांग्रेस के अंतर्कलह से जुझने के कारण स्तीफा देकर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से अपने गृह ग्राम में कांग्रेस प्रवेश किया । जिसमें यशोदा निलांबर वर्मा जी को जिताने का काम किया और वो जीत गई ।
यदु जी को साल्हेवारा क्षेत्र का विधायक प्रवक्ता नियुक्त किया है जिसमें मदु जीअपने दायित्वों का निर्वहन पुर्ण इमानदारी एवं लगन से करते हुये विधायक महोदय एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के योजनाओं कों जन जन तक पहुंचाने समाचार पत्रों के माध्यम से पूरी कोशिश करने का दावा किये है ।
श्री यदु जी एक कूशल नेतृत्व के धनी है मिडिया से अच्छी पकड़ भी रखते है वनांचल की हर छोटी बड़ी खबर का प्रकाशन सोसल मिडिया प्रिंट मीडिया पोर्टल पर छाये रहते ।
चन्द्रभूषण यदु जी चाहने वाले कल से ही बधाई देने का तांता लगा हुआ जिसमें लक्ष्मण विश्वकर्मा ,कमलेश जंघेल , तहमीद खांन कादरी , शेर सिंह मेरावी ,प्रतापी सिंघन धूपे ,प्रमोद उइके ,ईश्वर यादव मानपुर पहाड़ी ,विनोद ताम्रकार जी ,गुलशन तिवारी जी त्रिलोचन ठाकरे जी उपसरपंच रामसिंह मरकाम कोपरो हरीचंद कोपरो ,दिनेश बोरकर सरपंच कोपरो ,गणेश धुर्वे सरपंच चोभर ,धरम ठाकरे सरपंच प्रतिनिधि गेरूखदान ,अमर लाल सरपंच प्रतिनिधि समनापुर , रामपुर ,राजेश शहरे जी ,किर्तन शहरे जी ,संतोष सेन जी ,आदी कार्यकर्ताओं नेताओं प्रवक्ता बनने पर बधाई दिये है ।