HEADLINE
Dark Mode
Large text article

नेउर में दो स्कूल बस में भिड़ंत एंबीशन व सनराइज स्कूल की बसों में टक्कर बच्चों को मामूली चोट

 कुकदुर -

ब्रेकिंग न्यूज़/

नेउर में दो स्कूल बस में भिड़ंत एंबीशन व सनराइज स्कूल की बसों में टक्कर बच्चों को मामूली चोट



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ने उर के पास दो  स्कूली बसों में टक्कर हुई है, दोनों ही बसे ज्यादा गति मे थी, मोड़ पर घटना हुई हुआ एंबीशन स्कूल की बस दो बार पलटी खा कर नीचे खेत में गिर गई। बस में 7से 8 बच्चे सवार थे। उन्हें मामूली चोटे आने की जानकारी है। गाड़ी बहुत पुरानी बताई जा रही है। यह भी एक कारण हो सकता है। घटना फिर हाल मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले का लग रहा है। यहां पर देखना होगा कि क्या स्कूली बसो का परिवहन विभाग द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया था कि नहीं बस चने की स्थिति में है कि नहीं। लापरवाही पूर्वक बसों को चलाया या स्कूल बस के गति सीमा से अधिक स्पीड से बस चलाया जा रहा था इन सब की जांच होना अति आवश्यक है। पालक गढ़ अपने बच्चों को स्कूल प्रबंधन के भरोसे पर छोड़ते हैं। स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि सतर्क का बरतें।



देवीचंद श्याम की  रिपोर्ट

Post a Comment