कवर्धा, कामु बैगा बने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के नए प्रदेश अध्यक्ष,
कवर्धा, कामु बैगा बने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के नए प्रदेश अध्यक्ष,
बैगा समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक बोड़ला स्थित मंगल भवन मैं संपन्न,
,
कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत आदिवासी मंगल भवन में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के समस्त बैगा बहुमूल्य जिले राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली व बिलासपुर, जिले से बैगा समाजिक गढ़ भारी संख्या में शामिल हुए, इस दौरान विभिन्न मुद्दों में चर्चा परिचर्चा तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष इतवारी मछिया व जिले के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के कार्यकाल पर चर्चा की गई व विश्लेषण किया गया, समाज के उपस्थित लोगों ने सर्व सहमति से नए बैगा प्रदेश अध्यक्ष वह जिला की कार्यकारिणी का चयन किया गया। चयन की प्रक्रिया में नवीन प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कामु बैगा, को चुना गया, जोकि जिला कबीरधाम के निवासी है उन्हें जिम्मेदारी दी गई, युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केशव बैगा कवर्धा को जिम्मेदारी सौंपी गई, महिला प्रभाग से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जानकी बैगा को चुना गया, वही कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष जीवन बैगा राजनांदगांव तथा महिला प्रभाग से परमेश्वरी बैगा को चुना गया, इसी तरह जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए। जिलाध्यक्ष भारत लाल बैगा व युवा प्रभाग से समीर बैगा को जिम्मेदारी दी गई, महिला प्रभाग से दीना बैगा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। ऐसे ही ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में पंडरिया से रामसिंह बैगा मोहित बैगा, लोहारा से काशी बैगा को जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित बैगा समाज के वरिष्ठ जनों वा युवाओं के सभी नव चयनित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई, आगे बेहतर कार्य करते रहने का आग्रह किया गया, इस दौरान सुंदर बैगा सोनसाय बैगा चिंताराम बैगा और अन्य साथी गण उपस्थित थे।
संवाददाता देवीचंद्र श्याम