HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने वाल्मीकि समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की

 कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने वाल्मीकि समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की




कवर्धा, 22 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्त्व में  आर्थिक, समाजिक औऱ शैक्षणिक रूप समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के निवास बाल्मीकि समाज के सामाजिक विकास और सामाजिक भवन बनाने के लिये 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। बता दे कि कवर्धा विधायक श्री अकबर द्वारा कबीरधाम जिले में निवास लगभग 15 से अधिक अलग-अलग समाजो के विकास के लिए सामाजिक भवन बनाकर दिया जा रहा है ताकि समाज को अपने सामाजिक विकास औऱ दुख-सुख के कामों में सामाजिक भवन का समुचित उपयोग हो सके। 


कैबिनेट मंत्री श्री अकबर शुक्रवार को बाल्मीकि समाज के आमंत्रण पर समाज  बीच पहुचे। श्री अकबर ने सबसे पहले वाल्मीकि समाज के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कवर्धा विधानसभा  के विकास के लिए कोई कसर उनके द्वारा छोडी नहीं जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने अन्य समाजों को भवन के लिए प्रदान की गई राशि की भांति अपने समाज के लिए भवन की मांग की है। इस मांग को पूरा करते हुए  वाल्मीकि समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उपस्थित वाल्मीकि समाज के नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री की घोषणा पर तालियां बजाकर स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री ने मोहम्मद अकबर ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रारंभ से ही  वाल्मिकी समाज का पूरा सहयोग मिलता रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा आपस में संबंध बना रहेगा।

 इस अवसर पर कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, क्रेड़ा सदस्य कन्हैया अग्रवाल,नगरपालिका उपाध्यक्ष तथा वार्ड के पार्षद जमील खान, राशिद बिलाल,नदीम अंसारी पार्षद,सुनील साहू,पार्षद नरेंद्र देवागन, परमेश्वर डग्गर अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, संजय चौहान सह उपाध्यक्ष, प्रशांत चौहान सचिव,  सुमित डग्गर  कोषाध्यक्ष, आकाश डागोर मीडिया प्रभारी रमेश डग्गर, परमेश्वर डग्गर संजय चौहान सुमीत डग्गर राजेंद्र डग्गर संतोष चौहान मनोज राठौर रमेश डग्गर सहित अन्य सम्माननीय समाजिक बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment