मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कवर्धा में कर रहे है बेहतर काम।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कवर्धा में कर रहे है बेहतर काम।
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में कर रही है बेहतर काम जी है पूरा मामले में मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल और मंत्री अकबर के मंशा अनुसार काम हो रहा हैजिसमे माह के 25 दिन सभी वार्ड में सभी मोहल्ले में गाड़ी लगती है जिसमे सभी तरह के इलाज चेकप और दवाई दिया जाता है हर रोज़ 80 से 90 मरीजों को चेक किया जाता और उनको दवाई भी दीया जाता है इसमें डीयूटी करते डॉक्टर प्रियंकर मिश्रा ने बताया कि हर रोज अलग अलग मोहल्ले में कैम्प लगा कर गाडी में ही सभी को चेक कर इलाज किया जाता है जिसमे लोग खुश नजर आरहे है रोज 80 से 90 लोगो का चेकप और दवाई और सलाह दिया जाता है ।
जिसमे मुख्य रूप से बी पी ,शुगर , मलेरिया ,डेंगू , सर्दी, खासी जैसे का इलाज किया जाता है । सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में हो रहा है और समस्त स्टाफ़ मौजूद रहते हैं जिसमे कौशल मोहले (फार्मासिस्ट) ,शारदा चनद्रवंशी(नर्सिंग) रौशन चंद्राकर ( लेबटेक्निशियन),प्रियंका थॉमस (मैनेजर )और ,वाहन चालक पवान वर्मा सभी का अच्छा योगदान रहता है जिसमें MMU 01 कवर्धा गाड़ी नम्बर CG 04 NS 7407 रहते हैं जो सभी मोहल्ले में अपना बेहरत काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री हाट बाजार मोहल्ल चलित योजना को सफल बना रहे हैं।