HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दिव्यांग संघ वनांचल कुकदुर जिला कबीरधाम के द्वारा बैठक आयोजित किया गया है,

 दिव्यांग संघ वनांचल कुकदुर जिला कबीरधाम के द्वारा बैठक आयोजित किया गया है




, बड़ी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित हुए, दिव्यांग संघ वनांचल कुकदुर के अध्यक्ष **श्री वीरेन्द्र धुर्वे**ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और अपने अधिकार और कर्तव्य की प्रति जागरूक हो, अपने अपने क्षेत्र के  जनप्रतिनिधि दिव्यांगों के योजनाओं को अंतिम दिव्यांग जनों तक पहुंचाने की अपील की ,उनके समस्याओं को सुनें, अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धुर्वे आगे कहा कि हम दिव्यांग जनों की समस्याओं को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की, उनके अधिकार के लिए लडे!श्री वीरेन्द्र धुर्वे ने कहा है कि सरकार दिव्यांग जनों को पात्रतानुसार स्वरोजगार दिया जाए और सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाए, समस्त पेंशन में बढोत्तरी करने की आग्रह किया है,!



Post a Comment