HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आमगांव पुल के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार दो युवक को मारी टक्कर दोनो की हालत गंभीर

 

सल्हेवारा ब्रेकिंग

आमगांव पुल के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल  सवार दो युवक को मारी टक्कर दोनो की हालत गंभीर 




जानकारी अनुसार आपको बता दे की दिनांक 14/11/2022 दिन सोमवार को शाम 4:00 तकरीबन दो युवक  मोटर साइकिल से पैसे निकालने साल्हे वारा बैंक आए थे जो वापस जाते समय आमगांव पुल के पास रामपुर की ओर से अज्ञात पिकप वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज एवम लापरवाही पूर्वक चलाते दोनो युवक को ठोकर मारकर  एक्सीडेंट कर दिया गया वही अज्ञात पिकप वाहन चालक घटना होते देख वहा से भाग निकला बता दे की एक युवक की पैर बुरी तरह चोट लगी है वही दूसरा युवक की सिर में गंभीर चोटे आई है ।वही आसपास के लोगो ने घटना को देखते ही 108 को जानकारी दिया गया जहा तत्काल घटना स्थल पर 108 की टीम पहुंची और तत्काल दोनो युवक को साल्हे वारा अस्पताल लाया गया वही अस्पताल में पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने के लिए  पहुंची साथ ही डाक्टरों ने दोनो युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजनादगांव रिफर किया गया 



जानकारी अनुसार आपको बता दें कि दोनो घायल युवकों का नाम  बिहारी पांचे ग्राम बरवाही तथा हीरालाल यादव ग्राम अकल कुआ बताई जा रही है 

और बता दे की थाना साल्हे वारा के  टीम ने अज्ञात पिकप वाहन चालक की खोज बिन कर रही है।

Post a Comment