*खड़ौदा खुर्द में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन*
*ब्रेकिंग न्यूज*
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*खड़ौदा खुर्द में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन*
*कबीरधाम बोड़ला विकास खण्ड़ कामाड़बरी संकुल स्तरीय खेल का आयोजन,खड़ौदा खुर्द में हुआ,दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कुद आयोजन में बारह गाँव के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल में भाग लिया, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर के बच्चे ने हिस्सा लिया लंबे समय के बाद आयोजित खेल प्रतियोगिता में बच्चों के चेहरा में उत्साह देखते ही बना ,कबड्डी,खो,खो, लम्बी कुद खुड़सी दौड़ ,बोरा दौड़,रंगोली सहित अन्य खेल सामिल रहे।व जीत हासिल करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा ईनाम दिखा गया,व असफल बच्चे आने वाले समय में कड़ी मेहनत कर जीत हासिल करे ,और कबड्डी में कामाड़बरी के बच्चों ने भारी दबदबा बनाने जीत हासिल किया संकुल समंवयक कामाड़बरी परशोत्तम तिलगाम से मिली जानकारी के अनुसार बहुत ही शांतिपूर्ण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के सहयोग से संकुल स्तरीय खेल का सफल आयोजन रहा।इस मौके पर संकुल प्रभारी माखन मरकाम,तारम,तूलसीराम यादव ,बीरबल छेदावी,नैनसिंह मेरावी,घनशयाम वमां,छम्मल लाल साहु,सगनूराम धुवे,धनेश हटीले,अशोक श्रीवास,विजय शर्मा, अशोक हटीले,रामानुज यादव,रीना गर्ग, पूढ़मा मानिकपुरी, हेमलता अवस्थी,सुनील अवस्थी,राजसिंह मेंरावी,चन्द्र कुमार बघेल धर्मेन्द्र पाटील,गंगाराम मेरावी,भूधर चन्द्र वंशी,शंकर ध्रुवे, भेजवनतीन ध्रुवे, शीता चन्द्र वंशी,जलेश बंजारे,महादेव पाटील,विजय बघेल,तामेश्वरी नेताम,रमा पटेल,सावित्री मानिकपुरी,वीश्राम जायसवाल,सहित सफाई कर्मियों सामिल रहे*
*कांग्रेस नेताओं का बड़ी संख्या में जमावड़ा देखने को मिला*
*कामाड़बरी संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में, क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता दिखने को मिला लम्बे समय के बाद सरकार बनने के बाद खेल आयोजन में बाबाखान, मनसा राम गंधर्व,भूनेशवर टेकाम,भगलू दास मानिकपुरी भंवरसिंह ध्रुवे,कलाराम अनंत जलेश ध्रुवे युवा नेता,रतन ध्रुवे, मोहन ध्रुवे, मानस ध्रुवे उत्तम मेरावी,धनसिंह ध्रुवे, राजाराम साहु,शुरूराम टेकाम ,श्यामदास मानिकपुरी वही क्षेत्र के जनपद सदस्य कांशीराम ऊईके,बजरहा पटेल सामिल रहे*
*बोड़ला से जलेश ध्रुवे की खबर*