धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में आपरेटर ने मांगी किसान से रिश्वत की मांग
December 03, 2022
धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में आपरेटर ने मांगी किसान से रिश्वत की मांग
किसान ने कलेक्टर को दिया लिखित आवेदन
कलेक्टर से न्याय की आस
गंडई - धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में किसानो से धान खरीदी के बदले पैसो की मांग की शिकायते लगातार आ रही है , खरीदी केंद्र में ऑपरेटर द्वारा उक्त कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है , ऐसे में अपने धान को बेचने में मजूबर किसान ऑपरेटर को रिश्वत दे रहे है तब जाके उनके धान को ख़रीदा और तौला जा रहा है , रिशवत की राशि नगद और फ़ोन पे के माध्यम से ऑनलाइन तक बेख़ौफ़ होकर लिया जा रहा है ऐसे में एक किसान ने कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत दिया है अब देखाना ये है की क्या कलेक्टर महोदय किसानो के इस दर्द को समझ कर न्याय करेंगे या फिर इन जैसे ऑपरेटरों को रिश्वत लेने की खुली छूट प्रदान करेंगे