*डीएवी एमपीएस धरमपुरा के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर कब्बड्डी में हुआ चयन,खेलने गए राँची*
*डीएवी एमपीएस धरमपुरा के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर कब्बड्डी में हुआ चयन,खेलने गए राँची*
डीएवी कॉलेज समिति के तत्वाधान में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 का आयोजन किया गया था। जिसमें डी ए वी धरमपुरा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा और उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है । इस प्रतिस्पर्धा में डीएवी एमपीएस धरमपुरा के छात्र अद्भुत प्रतिभा,अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले एवम धरमपुरा स्कूल को गौरान्वित करने वाले शशांक चंद्रवंशी कक्षा बारहवीं एवं शुभम गुप्ता कक्षा ग्यारहवीं (वाणिज्य संकाय) के छात्र है। जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर खेल राँची (झारखण्ड) के लिए हुआ है। तीन दिवसीय होने वाले इस कब्बड्डी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने डीएवी स्कूल धरमपुरा के छात्रों को प्राचार्य श्री मनोज शंकर एवम पीटीआई अब्दुल रहमान खान के तत्वाधान में उन दोनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहित,अटूट मनोबल,निश्चय जीत होने, अपने स्कूल का नाम रोशन करने एवम इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया गया।