HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*किसी अज्ञात द्वारा कल सुबह 8 बजे मोहगांव थाना के पास मुर्गी के हजारों चूजे सड़क मे छोड़े*

 *किसी अज्ञात द्वारा कल सुबह 8 बजे मोहगांव थाना के पास मुर्गी के हजारों चूजे सड़क मे छोड़े*




पैलिमेटा - बीते कल सुबह तड़के किसी अज्ञात द्वारा मोहगांव थाना से 1 कि. मी. दूर बंजारी घाटी मे साल्हेवारा रोड मे मुर्गी के हजारों चुजें छोड़ा गया। यह चूजा कहाँ से आया और किसमे लाया गया और इसे खुले मे छोड़ कर जाने का क्या कारण है यह अभी तक पता नही चल पाया है। सड़क से गुजरने वाले यात्री एवं आस पास के गाँव वाले सुचना मिलते ही चूजों को पकड़ कर अपने घर भी ले कर चले गए। लेकिन हजारों कि संख्या मे चूजे खुले मे छोड़ कर भाग जाना प्रश्नवाचक बना हुआ है। कहीं इसके पीछे कोई षड़यंत्र तो नही यह जाँच का विषय है।


Post a Comment